चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल (Nobel Prize)पुरस्कार



चिकित्सा का नोबेल

संकलन
ओम प्रकाश पाटीदार
वरिष्ठ अद्यापक
शा उ मा वि बेरछा, शाजापुर


1901 में पहली बार चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था. तब से मेडिकल साइंस ने बहुत प्रगति की है. वैज्ञानिकों ने जिन चीजों की खोज की उससे मरीज आज भी फायदा उठा रहे हैं. एक नजर इस क्षेत्र की बड़ी खोजों पर.



2017: शरीर की टिकटिक पर नोबेल

साल 2017 का चिकित्सा का नोबेल अमेरिका के तीन जीवविज्ञानियों जेफ्रे सी हॉल, माइकल रोसबाश और माइकल डब्ल्यू यंग को दिया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार जीवित प्राणियों के सोने और जगने को नियंत्रित करने वाली जैविक घड़ी पर शोध के लिए मिलेगा.



2016: ऑटोफैगी यानि कोशिकाओं की रिसाइक्लिंग का विज्ञान

ऑटोफैगी का शाब्दिक अर्थ होता है “खुद को खाना.” इसका तात्पर्य शरीर की कोशिकाओं में होने वाली उस प्रक्रिया से है जिसके होने के बारे में 1960 के दशक में ही पता चल गया था. जापानी जीवविज्ञानी योशीनोरी ओहसुमी ने उन जीन्स का पता लगाया है जो कोशिका के स्तर पर इसे नियंत्रित करती हैं. पहले बेकर यीस्ट और पिर इंसान की कोशिका में उन्होंने इस सफाई और मरम्मत के काम को प्रदर्शित किया.



2015: ट्रॉपिकल बीमारियां

इस साल का नोबेल पुरस्कार चीन के तू यूयू, जापान के सातोशी ओमुरा और आयरिश मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक विलियम कैंपबेल के बीच बंटेगा. मलेरिया की दवा बनाने के लिए तू यूयू ने प्राचीन ग्रंथों की मदद ली. वे चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार पाने वाली पहली चीनी वैज्ञानिक हैं. ओमुरा और कैंपबेल की खोजों ने दूसरी ट्रॉपिकल बीमारियों को खत्म रखने की राह दिखाई.



2014: हमारा दिमागी नेवीगेशन

हमारा दिमाग कैसे हमारा रास्ता चुनता है, सदियों से रहस्य बने इस सवाल को सुलझाने वाले न्यूरो साइंस के वैज्ञानिक जॉन ओकीफ, माय-ब्रिट मोसर और एडवर्ड मोसर को 2014 में मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार देने का एलान किया गया.



2013: कोशिका परिवहन तंत्र

जेम्स रॉथमैन, रैंडी शेकमैन और थॉमस सुडॉफ को 2013 चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया. कोशिका अपना परिवहन तंत्र कैसे व्यवस्थित करती है, इस बारे में रिसर्च ने इन्हें नोबेल पुरस्कार दिलाया है. तस्वीर में थॉमस सुडॉफ.


2010: टेस्ट ट्यूब बेबी

रॉबर्ट एडवर्ड्स ने इन-विट्रो-फर्टिलाइजेशन यानि टेस्ट ट्यूब में गर्भाधान की विधि विकसित की. इस विधि से पहला बच्चा 1978 में इंगलैंड में पैदा हुआ. इस बीच दुनिया में कृत्रिम गर्भाधान से 50 लाख बच्चे पैदा हुए हैं.

2008: वायरस से कैंसर

जर्मन कैंसर रिसर्च सेंटर के हाराल्ड सुअ हाउजेन की वजह से हम जानते हैं कि ह्यूमन पैपिलोम वायरस सरवाइकल कैंसर पैदा कर सकता है. इस जानकारी के बाद वायरस के खिलाफ टीका विकसित किया गया. इस बीच लड़कियां और महिलाएं इस कैंसर से बचने के लिए टीका ले सकती है.

1979, 2003: शरीर के अंदर

पहले शरीर के अंदर झांकने की एक ही विधि थी, एक्सरे. इस बीच डॉक्टरों के पास इससे कहीं बेहतर संभावनाएं है. उनमें से एक कंप्यूटर टोमोग्राफी है, जो एक्सरे किरणों का इस्तेमाल कर परतों में शरीर की सटीक जानकारी देता है. यही काम एमआरआई चुम्बकीय क्षेत्र के जरिए करता है.


1956: दिल के लिए

जर्मनी के वैर्नर फॉर्समन को हार्ट कैथेटर के विकास के लिए नोबेल पुरस्कार मिला. उन्होंने पहला परीक्षण खुद अपने शरीर पर किया. इस विधि में प्लास्टिक का एक पतला पाइप हाथ या जांघों में नस में घुसाकर दिल तक ले जाया जाता है. आजकल इस तरह ऑपरेशन या दिल की जांच की जाती है.


1948: कीड़े मारने का जहर

रासायनिक तत्व डीडीटी कीड़ों को मारता है, लेकिन स्तनपायी प्राणियों के लिए जहरीला नहीं है. पॉल हरमन मुलर ने इसका पता किया. उसके बाद डीडीटी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला कीटनाशक बन गया. आजकल उसका इस्तेमाल सिर्फ मलेरिया के मच्छरों को मारने के लिए होता है.

1939, 1945, 1952: बैक्टीरिया विरोधी दवाएं

एंटीबायोटिक की खोज और उसका विकास करने वाले वैज्ञानिकों को तीन तीन नोबेल पुरस्कार मिले. उनमें अलेक्सांडर फ्लेमिंग भी थे जिन्होंने पेंसिलिन की खोज की. आज भी एंटीबायोटिक सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दवा है, और अक्सर लोगों की जान बचाने के काम आती है.1930: खून के चार प्रकार

ऑस्ट्रिया के कार्ल लांडश्टाइनर ने पाया कि जब भी दो लोगों का खून मिलाया जाता है, तो अक्सर थक्का बन जाता है. अक्सर लेकिन हमेशा नहीं. जल्द ही उन्होंने पाया कि खून चार प्रकार के होते हैं, ए, बी और ओ ग्रुप, जिसे उन्होंने सी कहा था. बाद में उनके साथियों ने एबी ग्रुप का पता लगाया.

1924: दिल की धड़कन

नीदरलैंड्स के विलेम एंइटहोवे ने इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम ईसीजी को इस तरह विकसित किया कि उसका इस्तेमाल क्लीनिकों में हो सकता था. इससे दिल की मांशपेशियों की इलेक्ट्रिक गतिविधि का पता चलता है. इसकी मदद से डॉक्टर को दिल की बीमारी का पता चल जाता है.

1912: अंग प्रत्यारोपण

फ्रांसीसी सर्जन अलेक्सिस कारेल ने रक्त वाहिकाओं और अंगों के प्रत्यारोपण को संभव बनाया. उन्होंने ऐसी सिलाई तकनीक का विकास किया जिससे रक्त कोशिकाओं को जोड़ा जा सकता है. उन्होंने मानव अंगों को शरीर के बाहर सुरक्षित रखने की विधि भी बनाई.




1905: बैक्टीरिया के कारण टीबी

रोबर्ट कॉख ने क्षयरोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया का पता किया. आज भी टीबी दुनिया भर में फैला हुआ संक्रामक रोग है, जिसके इलाज में सही एंटीबायटिकों की मदद से भी काफी समय लगता है. इस बीच टीबी से बच्चों की रक्षा के लिए टीका बन गया है.


1902: मच्छर का दोष

ब्रिटेन के रोनाल्ड रॉस ने पता किया कि मच्छर मलेरिया फैलाते हैं. उन्होंने दिखाया कि एनोफिलिस मच्छर में एक सेल वाले पैरासाइट का वाहक होता है. यही पैरेसाइट मलेरिया का कारण है. अभी भी हर साल 30 करोड़ लोग मलेरिया से संक्रमित होते हैं और 30 लाख की जान जाती है.































एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने