हमारा सौर परिवार (Our Solar System)

Our Solar System
Om Prakash Patidar


बुध (Mercury)

सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह

सूर्य से दूरी – 5.8 करोड़ कि.मी.

सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह

बुध का व्यास – 4880 कि.मी.

बुध में वायुमण्डल नहीं है

सूर्य का सबसे अधिक गति (48 कि.मी./सेकेंड) से परिक्रमा करने वाला ग्रह

दिन का तापमान – 3900C

रात का तापमान – 1700C

अक्षीय झुकार – 70

बुध का कोई उपग्रह नहीं है

विशिष्ट गुण – चुम्बकीय क्षेत्र का होना

 शुक्र (Venus)

सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह

पृथ्वी का निकटतम ग्रह

शुक्र का कोई उपग्रह नहीं है

शुक्र ग्रह का आकार, घनत्व तथा व्यास पृथ्वी के आकार, घनत्व तथा व्यास के समान है, इसीलिए इसे “पृथ्वी की बहन” कहा जाता है।

शुक्र का वायुमण्डलीय दबाव पृथ्वी के वायुमण्डलीय दबाव से 90 गुना अधिक है।

अत्यधिक ताप और कार्बन डाईऑक्साइड की प्रचुरता के कारण शुक्र ग्रह को प्रेशर कुकर प्लेनेट के नाम से भी जाना जाता है।

नित्य सांयकाल तथा ऊषाकाल में चमकता दिखाई देने के कारण शुक्र ग्रह को “साँझ का तारा” और “भोर का तारा” कहा जाता है।

 पृथ्वी (Earth)

सौरमण्डल का सूर्य से दूरी के आधार पर तीसरा तथा आकार के आधार पर पाँचवाँ ग्रह

शुक्र और मंगल ग्रह के मध्य स्थित

सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह जिसमें जीवन है

ध्रुवीय व्यास 12712 कि.मी

ध्रुवीय परिधि 48008 कि.मी.

भूमध्यरेखीय व्यास 12756 कि.मी.

भूमध्यरेखीय परिधि 40076 कि.मी.

अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व दिशा में 1610 कि.मी. प्रति घंटा की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में एक चक्कर लगाती है, जिसके कारण दिन और रात होता है।

365 दिन 6 घंटे में सूर्य की एक परिक्रमा करती है, जिसे एक वर्ष कहा जाता है।
पृथ्वी का 71% जल तथा 29% स्थल है।

पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चन्द्रमा है

जल की प्रचुर मात्रा में उपस्थिति के कारण नीला ग्रह कहलाता है

मंगल (Mars)

आयरन ऑक्साइड के कारण मंगल का रंग लाल है, लाल ग्रह कहलाता है

कार्बन डाईऑक्साइड की अधिकता के कारण वायुमण्डल अत्यन्त विरल है

पृथ्वी के समान दो घ्रुवों वाला ग्रह

मंगल ग्रह का सबसे ऊँचा स्थान निक्स ओलंपिया है जो कि माउंट एवरेस्ट से तीन गुना ऊँचा है

मंगग ग्रह की सबसे बड़ी ज्वालामुखी ओलम्पिस मोन्स है

मंगल ग्रह में जीवन की संभावना का अनुमान है

बृहस्पति (Jupiter)

सूर्य से दूरी के आधार पर सौरमण्डल का पाँचवाँ ग्रह

आकार के आधार पर सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह

वायुमण्डल में हाइड्रोजन, हीलियम, मीथेन और अमोनिया की प्रमुखता

आकार में सबसे बड़ा होने के कारण “मास्टर ऑफ गॉड्स” कहलाता है

उपग्रहों की संख्या 28 है, प्रमुख उपग्रह हैं गैनिमीड, कलिस्टो, आयो और यूरोपा

बृहस्पति पर किसी वस्तु का भार, उसके पृथ्वी पर भार की अपेक्षा 2.53 गुना अधिक होता है

शनि (Saturn)

सौरमण्डल का छठवाँ ग्रह

आकार के आधार पर दूसरा सबसे बड़ा ग्रह

नंगी आँखों से देखा जा सकता है

आकाश में पीले तारे की तरह दिखाई देता है

एकमात्र वलय वाला ग्रह

उपग्रहों की संख्या – 30

सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन है, जो कि बुध ग्रह से बड़ा है

 अरुण (Uranus)

यह एक शीत ग्रह है जिसकी खोज जर्मन खगोलविद् सर विलियम हर्शेल ने की थी।

ग्रीक देवता यूरेनस के नाम पर नामकरण किया गया

हरे ग्रह के नाम से जाना जाता है

 वरुण (Neptune)

सूर्य से सबसे अधिक दूरी वाला ग्रह

इसकी खोज जर्मन खगोलविद् जॉन गाले ने की थी

अत्यन्त घने वायुमण्डल वाला ग्रह, वायुमण्डल में हाइड्रोजन, हीलियम, मीथेन और अमोनिया विद्यमान हैं।

आठ उपग्रह हैं जिनमें प्रमुख हैं ट्रिटान और नेरीड

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने