मेरा परिवेश-मेरे परिंदे

My Surrounding-My Birds🐥🐤🐣🐦

🐦पक्षियों को देख हमारा मन प्रफुलित हो जाता है, पक्षियों का कलरव प्रकृति का संगीत बन मन की तरंग छेड़ देता है।

आइये इस आनंद को एक मजेदार गतिविधि "मेरा परिवेश-मेरे परिंदे" के माध्यम से कल्पनाओ का नया आसमान प्रदान करने का प्रयास करते है।

प्रतियोगिता विवरण ( आपको क्या करना है)

1. अपने आसपास पाये जाने वाले किसी एक पक्षी (Bird) का सुंदर से फ़ोटो 📷क्लिक करे।

2 फ़ोटो न ले सके तो किसी पक्षी का चित्र या ड्राइंग भी बना सकते है।

3 आपके द्वारा जिस पक्षी का फोटो लिया गया है, अथवा ड्रॉइंग बनाई है, उसका नाम था विशेषता लिख कर रखे।

4 आपको दी गयी लिंक पर क्लिक कर पक्षियों से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर दीजिये।

5 पक्षी के फोटो अथवा ड्राइंग को अपलोड कीजिये।

6 सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।

7 सर्वश्रेष्ठ  प्रविष्ठियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे

8 सबसे सृजनात्मक (Creative) कार्य करने वाले प्रतिभागी को 12 नवंबर 2020 को पक्षी वैज्ञानिक डॉ सलीम अली के जन्मदिवस पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जावेगा।

आयोजक- 

1. वैज्ञानिक दृष्टिकोण विज्ञान क्लब  (VP-MP0175) 

कार्यक्रम समन्वयक - श्री ओम प्रकाश पाटीदार, शाजापुर

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर, जिला शाजापुर (म.प्र.)

2. इनोवेशन वर्कशॉप विज्ञान क्लब  (VP -MP0167)

कार्यक्रम समन्वयक- श्री शैलेंद्र कसेरा ,आगरमालवा

कमला सागर हायर सेकंडरी स्कूल अटल टिंकरिंग लैब , नलखेड़ा , जिला आगर-मालवा (म.प्र.)

3. अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान क्लब  (VP-MP0168) 

कार्यक्रम समन्वयक - डॉ निधि शुक्ला ,शहडोल

 शास. उ.मा. वि. छतवई जिला शहडोल (म.प्र.)


क्षेत्रीय संयोजक -

डॉ प्रदीप सोलकी ,गुना

डॉ अभिलाषा जैन भांगरे, छिंदवाड़ा

डॉ भारती मालपानी, जबलपुर

डॉ साधना हैंड बैतूल

डॉ ब्रजेन्द्र कुमार गौतम रीवा

श्री फूलचंद शिव, बालाघाट 

श्री राजेश राठौर ,उज्जैन

श्री डी. एन. सुरेश ,ग्वालियर

श्री मोहन रॉय दमोह

श्री सुधांशु वर्मा सीधी 

श्री संजय श्रीवास्तव ,सीहोर

श्रीमती नीतू सिंघई ,सागर

श्रीमती रश्मि नामदेव सिवनी

श्री महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत रतलाम

श्री घनश्याम वरवड़े बैतूल

श्री सुशील दुबे श्योपुर कलां

श्रीमती अद्विता, उज्जैन

श्री राजेन्द्र वर्मा देवास

श्री दिनेश कुम्भकार आगर मालवा

श्री शरद गहलोत नीमच

श्री एल.के.मालवीय देवास

श्री ऋषिराज मिश्रा दतिया

श्री रमाकांत पांडेय ,राजगढ़

श्री के एल दांगी राजगढ़

सुश्री नसीम शेख राजगढ़

श्रीमती जैनब सैफी सेंधवा

श्री केशव वर्मा छत्तीसगढ़


71 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. नवीनतम एवं रोचकता से पूर्ण सराहनीय कदम है 🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके कदमो में जान होती है।पंख होने से कुछ नही होता होसलो से उड़ान होती है।
    सराहनीय दमदार एवम सुंदर पक्षियों से अवगत कराने और रोचकता पूर्ण ज्ञान वर्धन हेतु आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद कृपया आप भी इस गतिविधि में भाग लेकर पक्षी संरक्षण की मुहिम में अपना योगदान दीजिए

    जवाब देंहटाएं
  4. Great for students for imorve our knowledge and inspre for save birds

    जवाब देंहटाएं
  5. Great for students for imorve our knowledge and inspre for save birds

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी जानकारी दी गई है।

    जवाब देंहटाएं
  7. मैं आपके साथ हूं प्रकृति की सुंदरता पक्षियों से बढ़ जाती जिसके लिए हमें पक्षियों को बचाना चाहिए जय हिंद जय भारत

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुंदर कार्य हैं, प्रकृतिक सुंदरता को कायम रखने के लिए पक्षियों का होना बहुत जरूरी हैं। पक्षियों की सुरक्षा करना और inhe सम्भाले रखना मानव धर्म है।
    पक्षियों का Dana or apni ki nirantar vyavsthaहमें करना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  9. पक्षी संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की एक अच्छी पहल हम सब साथ-साथ हैं जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  10. पक्षी संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की एक अच्छी पहल हम सब साथ-साथ हैं जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने