मेरा परिवेश-मेरे परिंदे
हमारे आसपास अनेको रंगबिरंगे पक्षी होते है, जिंदगी की भाग-दौड़ में हम प्रकृति की इस सुंदर रचना को अनदेखा ही कर देते है।
विपनेट विज्ञान क्लब का एक प्रयास जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए जिसमे हमारे साथ जुड़िये Youtube Live पर और जानिये विशेषज्ञ के द्वारा इन आकाश में उड़ने वाले सुंदर प्राणियों को।
पक्षी विशेषज्ञ -श्री सैकत चंदा
Principal and Member of Bombay Natural History Society
Date: 18 Oct 2020 Sunday
Time : 02:00 PM
विशेष-इस अवसर पर आप सभी के लिए आगामी पक्षी संरक्षण गतिविधि मेरा परिवेश-मेरे परिंदे का आरंभ किया जायेगा।
नोट - Youtube Live के दौरान Comment Box में Type कर आप पक्षियों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते है।
आयोजक-
इनोवेशन वर्कशॉप विज्ञान क्लब (VP-MP167)
वैज्ञानिक दृष्टिकोण विज्ञान क्लब (VP-MP175)
अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान क्लब (VP-MP168)
क्षेत्रीय संयोजक -
डॉ प्रदीप सोलकी ,गुना
डॉ अभिलाषा जैन भांगरे, छिंदवाड़ा
डॉ भारती मालपानी, जबलपुर
डॉ साधना हैंड बैतूल
डॉ ब्रजेन्द्र कुमार गौतम रीवा
श्री फूलचंद शिव, बालाघाट
श्री राजेश राठौर ,उज्जैन
श्री डी. एन. सुरेश ,ग्वालियर
श्री मोहन रॉय दमोह
श्री सुधांशु वर्मा सीधी
श्री संजय श्रीवास्तव ,सीहोर
श्रीमती नीतू सिंघई ,सागर
श्रीमती रश्मि नामदेव सिवनी
श्री महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत रतलाम
श्री घनश्याम वरवड़े बैतूल
श्री सुशील दुबे श्योपुर कलां
श्रीमती अद्विता, उज्जैन
श्री राजेन्द्र वर्मा देवास
श्री दिनेश कुम्भकार आगर मालवा
श्री शरद गहलोत नीमच
श्री एल.के.मालवीय देवास
श्री ऋषिराज मिश्रा दतिया
श्री रमाकांत पांडेय ,राजगढ़
श्री के एल दांगी राजगढ़
सुश्री नसीम शेख राजगढ़
श्रीमती जैनब सैफी सेंधवा
श्री केशव वर्मा छत्तीसगढ़