प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास का विकल्प है- ताम्बे का लौटा

Copper Vessel-an alternative for plastic disposable tumbler

ओम प्रकाश पाटीदारOm Praskash Patidar 

आजकल विवाह, पार्टी या अन्य समारोह में पानी पीने के लिए प्लास्टिक से बने डिस्पोजल गिलास का उपयोग बहुतायत में किया जाता है. समारोह में औसतन एक व्यक्ति चार से पांच प्लास्टिक गिलास को पानी पीने के लिए उपयोग लाता है. यह प्लास्टिक गिलास पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक होकर इनका अपघटन होने में कई साल लग जाते हे, यदि हम इन प्लास्टिक डिस्पोजल के बदले पानी पीने के लिए लौटे (Vessel) का उपयोग करे तो हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारत्मक कदम उठा सकते है. इससे पेसे तथा पानी की बचत होगी साथ ही इस खतरनाक प्लास्टिक से पर्यावरण के रक्षा हो सकेगी ..

Reduce the use of Plastic

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने