भारत के महान वैज्ञानिक

भारत के महान वैज्ञानिक

  1. जगदीश चंद्र बसु (Jagdish Chandra Basu) - आपका जन्म- 30 नवंबर, 1858, को हुआ था। वे भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्त्ता थे 1917 में जगदीश चंद्र बोस को "नाइट" की उपाधि प्रदान की गई तथा शीघ्र ही भौतिक तथा जीव विज्ञान के लिए 'रॉयल सोसायटी लंदन' के फैलो चुन लिए गए इन्होंने ही बताया कि पौंधों में जीवन होता है। विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक Jagdish Chandra Basu करे।
  2. होमा जहाँगीर भाभा (Homa Jahangir Bhabha) - भाभा को भारतीय परमाणु (Atom) का जनक माना जाता है इन्होने ही मुम्बई में भाभा परमाणु शोध संस्थान (Bhabha Atomic Research Institute) की स्थापना की थी
  3. विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) - भाभा के बाद वे परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष बने वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (Indian Space Research) राष्ट्रीय समिति के प्रथम अघ्यक्ष थे थुम्बा में स्थित इक्वेटोरियल रॉकेट प्रक्षेपण केन्द्र (Equatorial Rocket Launch Center) के वे मुख्य सूत्रधार थे
  4. एस. एस. भटनागर (S. S. Bhatnagar) - इन्हें विज्ञानं प्रशारक के रूप में अपने शानदार कार्य के लिये जाना जाता है इन्होंने देश में वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं (Scientific laboratories) की स्थापना की थी
  5. सतीश धवन (Satish Dhawan) - सतीश धवन को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा, सन 1971 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया थाध्वनि के तेज रफ़्तार (सुपरसोनिक) विंड टनेल के विकास में इनका प्रयास निर्देशक रहा है
  6. चंद्रशेखर वेंकट रमन (C.V. Raman) - इन्होने स्पेक्ट्रम से संबंधित रमन प्रभाव का आविष्कार किया था जिसके कारण इन्हें 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला था
  1. बीरबल साहनी (Birbal Sahni) -बीरबल साहनी अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पुरावनस्पति वैज्ञानिक (Puravnspti scientist) थे इन्हें भारत का सर्व श्रेष्ठ पेलियो-जियोबॉटनिस्ट (Paleo-Jiobotnist) माना जाता है
  2. सुब्रमण्‍यम चंद्रशेखर (Subrahmanyan Chandrasekhar) - 1983 में तारों पर की गयी अपनी खोज के लिये इन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
  3. हरगोविंद खुराना (Har Gobind Khorana) - इन्होने जीन की संश्लेषण (Gene Synthesis) किया जिसके लिए इन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
  4. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) -जिन्हें मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है इन्होंने अग्नि एवं पृथ्वी जैसे प्रक्षेपास्त्रों को स्वदेशी तकनीक से बनाया था भारत सरकार द्वारा उन्हें 1981 में पद्म भूषण और 1990 में पद्म विभूषण का सम्मान प्रदान किया गया

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने