सुपर कंप्यूटर (Super Computers) क्या है?

सुपर कंप्‍यूटर क्‍या है?
Om Prakash Patidar
Shajapur

सुपर कंप्‍यूटर (Super Computer) आम कंप्‍यूटरों की तुलना में लाख गुना अधिक तेज होती है, सुपर कंप्‍यूटर (Super Computer) एक सेकंड में एक अरब गणनाएं कर सकता है। सुपर कंप्‍यूटर (Super Computer) की गति को मेगा फ्लॉप में मापा जाता है सुपर कंप्‍यूटर (Super Computer) मेंं कई सारे प्रोसेसर लगे रहे रहते हैं जो मल्‍टी प्रोसेसिंग (Multi processing) और समान्‍तर प्रोसेसिंग (Parallel processing) करते हैं यानि ि‍किसी भी कार्य को अलग-अलग कर प्रोसेस किया जाता है इसलिये कार्य में बहुत तेजी आ जाती है 

सुपर कंप्‍यूटर (Super Computer) का प्रयोग मौसम संबधी अनुसंधान, नाभिकीय हथियारों, क्वांटम फिजिक्स और रासायनिक यौगिकों के अध्ययन में किया जाता है। विश्‍व का पहला सुपर कंप्‍यूटर (Super Computer) है क्रे के-1 एस इसे सन् 1979 में अमेरिका ने बनाया था वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर चीन द्वारा बनाया - तियान्हे-2 है, भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का नाम परम  है इसे 1998 में बनाया गया था और व वर्तमान में भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर- विक्रम-100 इसे इसरो द्वारा 2015 में बनाया गया है। भारत का प्रथम सुपर कंप्यूटर परम-1000 है।

पहला भारतीय सुपर कंप्यूटर परम


भारत में तकनीकी की शुरुआत भले ही में देर से हुयी हो। लकिन उसके बाद भारत ने इसमें जो तरक्की की है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा  सकता है की आज सुपरकंप्यूटर के क्षेत्र में भारत का नाम टॉप 10 देशो में आता है।


भारत का पहला सुपर कंप्यूटर -


1980 के दशक तक भारत में तकनीकी युग की शुरुआत हो चुकी थी पर भारत के पास  तक अपना कोई सुपरकंप्यूटर नहीं था।  वह इसे अमेरिका से लेना चाहता था लेकिन अमेरिका ने इस बात से मना कर दिया इसके पीछे कई वजह थी, वह नहीं चाहता था की तकनीकी में कोई उसकी बराबरी कर सके


लेकिन भारत में सेंटर ऑफ डेवलपमेंट पुणे ने ये साबित  कर दिया की हम भी किसी से काम नहीं  उन्होंने  "परम-8000" कंप्यूटर बनाकर दुनियॉ को दिखा दिया। इसके बाद भारत ने सुपर कंप्यूटर "परम-8000" तीन देशों जर्मनी, यूके,और रूस को दिया।


1998 में सी-डेक द्वारा एक ओर  सुपर कंप्यूटर और बनाया गया जिसका नाम था "परम-10000",इसकी गणना क्ष्‍मता 1 खरब गणना प्रति सेकण्ड थी। सुपरकंप्यूटर के क्षेत्र में आज भारत का नाम पूरे विश्व में है  दुनियॉ के बेहतरी सुपर कंप्यूटर की सूची बनाई गयी है जिसमें भारत का नाम भी शामिल है।

दुनिया में सर्वश्रेष्ठ 5 सुपर कंप्यूटर की सूची -

  1. तिअन्हे-1अ (एन यू डी टी), चीन
  2. ब्लू जीन/ एल सिस्टम (आईबीएम), यूएस
  3. ब्लू जीन/पी सिस्टम (आईबीएम), जर्मनी
  4. सिलिकॉन ग्राफिक्स (एसजीआई), न्यू मैक्सिको
  5. एका, सीआरएल (आर्म ऑफ टाटा सन्स), भारत

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने