दुनिया के कुछ अजीबों – गरीब(wierd Facts) परन्तु कुछ रोचक तथ्य

दुनिया के कुछ अजीबों–गरीब(wierd Facts)तथ्य।

संकलन 
ओम प्रकाश पाटीदार
शाजापुर

(1) दिमाग से बड़ी होती हैं शुतुरमुर्ग (Ostrich) की आँख
एक शुतुरमुर्ग जिसकी लम्बाई 6 से 9 फीट तक होती है, उसकी आँख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है।
(2) स्ट्रॉबेरीज से भी ज्यादा शुगर नींबू में होती है
हुई न यह जानकर हैरानी ! शुगर के मरीजों के लिए है यह खास, नींबू का इस्तमाल कम और स्ट्रॉबेरीज (strawberries) का इस्तमाल ज्यादा करें।
(3) जमीन से ज्यादा वनस्पति महासागरों में होती है।
जमीन में जितनी वनस्पति और हरियाली है उससे कहीं ज्यादा महासागरों में पायी जाती है। औसतन 85 % प्रतिशत वनस्पति महासागरों में पायी जाती है।
(4)झींगा मछली के खून का रंग नीला है या रंगहीन।
झींगा मछली के खून का रंग नीला नहीं होता।  वह रंगहीन होता है, लेकिन हवा में ऑक्सीजन (oxygen) के संपर्क में आने के बाद उसका रंग नीला हो जाता है।
(5) चिड़िया को खाना खाने के लिए गुरुत्वाकर्षण की जरुरत होती है।
एक चिड़िया भले ही खुले आसमान में उड़ सकती हो लेकिन उसे खाना खाने के लिए धरती पर आना ही पड़ता है। उड़ते समय चिड़िया गुरुत्वाकर्षण के विपरीत उडती है लेकिन तब वह खाना नहीं खा सकती।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने