बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है? भाग-1


बिटकॉइन क्या है?
Om Prakash Patidar

30 सितंबर 2017 को पत्रिका के पत्रिकायन पेज पर लेख छपा "क्या बिटकॉइन के आगे टिक पाएगी लक्ष्मी?" इसी प्रकार दैनिक भास्कर के 19 दिसम्बर 2017 के अंक में लेख प्रकाशित हुआ था "बिटकॉइन पर निगरानी रखे, सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है"
हमारे मन मे विचार आता है, आखिर ये बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है 1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है।

दुनिया के हर देश में मुद्रा(Currency) का अपना अपना नाम और वैल्यू है जहा भी जाओ आप वहा पे आपको उस देश की मुद्रा (Currency) का नाम मिलेगा जैसे की इंडिया की मुद्रा(Currency) रुपए है और अमेरिका की डॉलर (डॉलर) इसी तरह इन्टरनेट में भी एक मुद्रा है  जो की वर्चुअल है जिसके बारे में आजकल हर कोई जानना चाहता है जिसका नाम है बिटकॉइन(Bitcoin).
बिटकॉइन के बारे में आपने जरुर सुना होगा, बिटकॉइन आज के टाइम में बहोत ही ज्यादा पोपुलर है ये एक ओपन पेमेंट नेटवर्क है जहा पे आप इंटरनेशनली पेमेंट यानि पैसो का लेन देन कर सकते है इसके सिवा इसके बहोत सारे और भी फायदे है तो चलिए अब जान लेते है की बिटकॉइन क्या है इसके क्या फायदे है ये कैसे काम करता है इत्यादि

बिटकॉइन(Bitcoin) क्या है

बिटकॉइन एक डिजिटल करन्सी  या फिर वर्चुअल करन्सी (Virtual Currency) है  बिटकॉइन को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है ये ओपन सोर्स है इसे कोई भी यूज़ कर सकता है  वर्चुअल करन्सी का मतलब ये है की ये पैसा तो है इसका यूज़ हम हर जगह कर सकते है लेकिन इसे हम न तो छु सकते है और न ही देख सकते है या फिर आप मान सकते है की ये एक तरह का पॉइंट्स होता है जो हमें मिलता है जिसे हम बाद में अपने देश के मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की इसे हम न तो छु सकते है और न ही देख सकते है क्या ये हमेशा होगा तो यहाँ में आपको बताना चाहूँगा की ऐसा कुछ नहीं है बस इसे एक वर्चुअल करन्सी नाम दिया गया है बाद में आप इसे अपने बैंक अकाउंट में भेज कर अपने देश का करन्सी बना सकते है
1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है ? 
अब आप ने जान तो लिया है की बिटकॉइन क्या है लेकिन क्या आपको पता है की 1 बिटकॉइन की कीमत क्या है आप जान कर हैरान हो जायेंगे इंडिया में 1Bitcoin की कीमत करीब Rs 67712.20 रूपये है लेकिन हा ध्यान रहे बिटकॉइन की कीमत घटती बढती रहती है
नोट : फ़िलहाल की 1 बिटकॉइन की कीमत जानने के लिए गूगल में सर्च करे 1 Bitcoin to inr आपको जो फ़िलहाल रेट चल रहा है पता चल जायेगा।

बिटकॉइन (Bitcoin) का यूज़ कहा कहा कर सकते है

  • बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप ऑनलाइन शोपिंग(इंटरनेशनल) कर सकते है
  • बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप दुनिया में किसी को भी पैसे भेजने के लिए कर सकते है या फिर रिसिव करने के लिए यूज़ कर सकते है
  • बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप पेमेंट करने के लिए कर सकते है
  • बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है
  • बिटकॉइन(bitcoin) को आप खरीद तथा बेच भी सकते है

1 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. Visit my website for latest and trusted airdrops
    And get free crypto tokens
    trusted airdrops

    You can follow my telegram channel for latest airdrop updates
    Subscribe now you will never miss 👇
    latest airdrops

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने