हैचबेक,सेडान MUV एवं SUV क्या हैं?
Om Prakash Patidar
आज के समय में कार स्टेटस सिम्बसल के साथ साथ आवश्यक भी माने जाने लगी है। जब आप किसी कार की बात करते है, उस समय हैचबेक,सेडान MUV एवं SUV जैसे शब्दों से आपका सामना जरूर होता होगा।
आइये जानते है, ये क्या है?
कार के पंडितों ने cars को कई categories में divide किया है।
जैसे : Engine capacity; Length, Weight; Passenger ले जाने की क्षमता या फिर Shape के आधार पर । पर जब आम जनता कारों के बारे में बात करती है तो वो किसी car को define करने के लिए अंग्रेजी के कुछ खास शब्द इस्तेमाल करती है। आज हम आपको उन्ही के बारे में बता रहे है-
Hatchback का शाब्दिक अर्थ होता है – कोई ऐसी चीज जिसमे पीछे की तरफ slope हो और उसका दरवाज़ा ऊपर की तरफ खुलता हो।हैच्बैक cars दरअसल वो cars होती हैं जिन्हें आप दो parts में divide करके देख सकते हैं। पहला पार्ट वो जहाँ engine लगा होता है, और दूसरा वो जहाँ Passengers बैठते हैं और सामान रखने की जगह भी वहीँ होती हैं। अर्थात बैठने और सामान रखने के बीच में कोई partition नहीं होता है।
जैसा कि हमने देखा Hatchback cars 2 parts में divide होती हैं, ठीक इसी तरह sedans वह car होती हैं जो 3 parts मैं divide होती हैं, engine कि जगह, passengers के बैठने की जगह और एक अलग सामान रखने कि जगह। अर्थात sedans में बैठने और सामान रखने के बीच में एक partition होता है। India में Tata- Indigo,Mahindra Logan, Toyota Camry इत्यादि sedans की category में आती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की Sedan cars को saloon cars भी कहते हैं।
यह Sedan और Hatchback का Combination होती हैं क्यूंकि ये दिखने मे तो Sedan की तरह होती हैं परन्तु Hatchback की तरह इनकी डिक्की भी ऊपर की तरफ खुलती है ।इनमे अलग से luggage compartment /boot तो नहीं होता पर आप सीट को fold करके सामन रखने के लिए अच्छी खासी जगह बना सकते हैं।जैसे की Indigo Marina, Octavia Combi, इत्यादि मे होता है।
इनके बड़े टायर,ऊँची सीट, और ये जमीं से काफी ऊँची होती हैं ,इनमे 7-10 लोगों की बैठने की जगह होती है । यह cars सामान्यतः 4 wheel drive होती हैं जिसकी जरुरत पहाड़ी इलाकों या मुश्किल रास्तों पर होती है ।
4×4 या 4 wheel drive का अर्थ है वह गाड़ी जिसमे की इंजन के द्वारा चारो टायरो को Equal पॉवर मिलती है जिससे गाडी की हर तरह की रोड पर पकड़ और उम्दा Performance देती है। इस तरह की गाड़ियों का उपयोगRallies इत्यादि के लिए किया जाता है।
SUV’s और MUV’s मे यह अंतर है कि SUVs मे ज्यादा इंजन ताकत और मजबूत suspension होता है जिससे की वह किसी भी तरह के रास्ते पर जा सके। MUVs को सामान्य रास्तों पर ज्यादा यात्री और सामान ले जाने के लिए बनाया जाता है और इनको बड़ी Family Car भी कहा जाता है।
जैसे- Toyota Innova, Mahindra Xylo, Tata Sumo, इत्यादि को MUV माना जाता है। जबकि Mahindra Scorpio, Tata Safari, Ford Endeavour, इत्यादि को SUV कहा जाता है। Generally SUVs MUVs से ज्यादा महंगी होती हैं।