क्या हमें सर्दी के मौसम (Winter) में ठंड (Cold) लग जाती है?

गर्मी (Summer)में लू (Sun Stroke) लग जाती है। तो क्या सर्दियों (Winter) में ठंड (flu-cold) लग जाती है?

Om Prakash Patidar

जीवन से जुड़ी कुछ ऐसे मिथक हैं जिन्हें या तो हम नकार देते हैं या फिर उसे सच मानने लगते हैं. कई बार तो ऐसा कि ऐसे मिथकों को हम सालों साल अपने दिमाग लिए फिरते हैं जिसका कोई आधार नहीं है. आइए जानते हैं एक ऐसे मिथक को और इस मिथक के पीछे की क्या रहस्य है.
सर्दियों में ठंड लग जाती है?
सर्दियों में बाहर निकलने से ठंड लग जाती है और तबीयत खराब हो जाती है. जी हां, यह भी एक मिथ है. इस मिथ का जवाब यह है कि राइनोवाइरस (जो कि कोल्ड के लिए जिम्मेदार है) कहीं भी हो सकता है और यह एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है. सर्दियों में हम ज्यादातर घर में रहते हैं. अगर घर में किसी को कोल्ड है तो हमें भी कंटैमनेशन के कारण कोल्ड होने की संभावना ज्यादा रहती है. यदि आपको सर्दियों के मौसम में ही ठंड लगती होती तो फिर गर्मी और बरसात के मौसम में सर्दी-जुकाम नही होना चाहिए। हलाकि सर्दियों का मौसम राइनोवायरस के लिए ज्यादा उपयुक्त हो सकता है?
हमे सर्दी-जुकाम (कोल्ड-फ्लू) होने के पीछे प्रमुख कारण-
प्रतिरक्षा की कमजोरी (Low Immunity Power) होता है, इसी कारण हम आसानी से विषाणु संक्रमण का शिकार हो जाते है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने