Why does the house lizard's tail move after cut off
Om Prakash Patidar
छिपकली के शरीर पर पूँछ सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। छिपकली की पूछ चलते समय संतुलन बनाने के साथ साथ एक महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक अंग होता है। छिपकली को जब खतरे का आभास होता है तब यह अपनी पूँछ बड़ी आसानी से अपनी पूँछ को त्याग देती है। इसकी पूँछ की कशेरुकाओं (vertebra) में एक आगे की और एक पीछे का हिस्सा होता है। पूँछ हमेशा दोनों भागों के जोड़ में से ही टूटती है और 2-3 महीने में नई पूँछ आ जाती है। वास्तव में छिपकली के पास टूटने वाली पूँछ होने से उसकी सुरक्षा ही होती है। जब छिपकली का शत्रु उस पर हमला करता है तो यह पूँछ की मेरुदंड का विभाजन कर अपनी पूँछ को शरीर से अलग कर देती है और हिलती हुई अवस्था में ही छोड़ देती है। किसी भी प्राणी का ध्यान किसी स्थिर वस्तु की तुलना में गतिशील वस्तु पर आसानी से चला जाता है इसी कारण छिपकली का शत्रु पूँछ देख कर यही समझता है की छिपकली उसके सामने है और इसी के बीच छिपकली अपनी जान बचाकर भाग निकलती है। इस प्रकार से छिपकली की पूँछ उसकी दुश्मन से सुरक्षा करने में सहायक सिद्ध होती है।