Water is life : world Water Day )
Om Prakash Patidar
दुनिया की 16% आबादी भारत में रहती है । जबकि पीने योग्य पानी सिर्फ 4% है । शायद ही आपको मालूम हो कि 1 सेकेंड में नल से टपकने वाली बूंद से साल भर में 27 हजार गैलन पानी बर्बाद होता है ।
आइये इस बार विश्व जल दिवस पर लें पानी की एक - एक बूंद बचाने का संकल्प लेते है।।
क्योकि जल ही जीवन है। और जल है तो कल है।
विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है । साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है।ब्राजील में रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई तथा वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा के द्वारा निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व आदि बताना था। जानकारी के लिए 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया था और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1992 में अपने 'एजेंडा 21'में रियो डी जेनेरियो में इसका प्रस्ताव दिया था।।