National ICT Webinar
Om Prakash Patidar |
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षको का समूह देश भर के शिक्षको
और विद्यार्थियों को यू टयूब लाइव पर वेबीनार के माध्यम से बना रहे है तकनिकी विशेषज्ञ
देश भर में चल रही कोरोना महामारी के
दौरान देश की आर्थिक एवं शैक्षिक गतिविधिया को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस विपत्ति को अवसर में बदलने की अपील पर
देश के चुनिन्दा राष्ट्रीय आई.सी.टी. पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के समूह ने एक
योजना बनाकार 10 दिवसीय वेबीनार कार्यक्रम के माध्यम से
आनलाइन शिक्षण कार्य के साथ साइबर क्राइम से बचने के संबंध में बच्चों को जानकारी
प्रदान करने के लिए दिनांक 06 जून से नेशनल आई.सी.टी. वेबीनार का
प्रारम्भ किया इस वेबीनार श्रख्ला को शुभारम्भ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद् (एन.सी.ई.आर.टी.) की हेड आफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर श्रीमति इंदु कुमार
द्वारा किया गया। प्रोफेसर इंुदु कुमार ने दिक्षा पोर्टल द्वारा देश भर के शिक्षको
को प्रशिक्षित कर डिजिटल रिसोर्स उपलब्ध करवाने के संबंध में विस्तुत प्रशि क्षण
प्रदान करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में अनेक वेबीनार
आयोजित किये जा रहे है परन्तु राष्ट्रीय आई.सी.टी वेबीनार देशभर के शि क्षकों के
साथ विषेशकर हिन्दी भाषी राज्यो के लिए संजीवनी सिद्व हो रहा है। इस वेबीनार के
माध्यम से अबतक 15000 से अधिक शि क्षको एवं विद्यार्थियों ने
विभिन्न आई.सी.टी. टूल्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस वेबीनार को केन्द्रीय
विद्यालय के डॉ अशद अहमद,
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग से विजया
कुमार डमेरा, श्रीमती प्रतीभा सिंह, प्राणेश भूशण मिश्रा,
श्रीमती चांदनी अग्रवाल, सम्पन्न कुमार मिश्रा,
आशुतोष अवस्थी कष्मीर से आयाज रैना, गुजरात से श्रीमती क्रुपाली संघवी, तेलगंना से नागाराजू देवानपल्ली, श्रीमती
उमारानी चिकुला तथा मध्यप्रदेश के ओम प्रकाश पाटीदार है।
नेशनल आई.सी.टी. वेबीनार की श्रंख्ला
में अब तक दिक्षा पोर्टल,
ई-संसाधनो का प्रबंधन, एजुपजल,
सायबर सेक्योरिटी ऑन लाईन मूल्यांकन
प्रबंधन तथा गुगल एवं माईक्रोसोफ्ट फार्म द्वारा प्रष्नमंच निमार्ण जैसे विषयों पर
वेबीनार आयोजित किये जा चुके है। वेबीनार की श्रंख्ला के सातवे दिन शुक्रवार को
शा. उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के राष्ट्रीय आई.सी.टी अवार्डी शिक्षक ओम प्रकाश
पाटीदार द्वारा शि क्षण में सृजनात्मक के लिए अल्गोडू विषय पर देश भर के 3000 से अधिक शिक्षको एवं विद्यार्थियों को प्रशि क्षण प्रदान किया
गया। इस प्रशिक्षण में पाटीदार ने बताया की विद्यार्थी अल्गोडू पर अपनी
परिकल्पनाओं को साकार रूप प्रदान कर अपनी कल्पनाओं के अनुरूप सीन का निमार्ण कर
विज्ञान सीख सकते है।
इस वेबीनार में हिन्दी माध्यम में
निषुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 12
बजे तक यू-ट्यूब पर नेषनल आई.सी.टी.
वेबीनार सर्च कर लाईव प्रसारण से जुडा जा सकता है। साथ ही अग्रेजी माध्यम में प्रशिक्षण
के लिए प्रतिदिना शायं 4
बजे से 5 बजे
तक एन.सी.ई.आर.टी. आफिशियल सर्च कर लाईव प्रसारण से जुडा जा सकता है। यह कार्यक्रम
यू-ट्यूब लाईव से साथ-साथ इसे डी.डी. फ्री डीश के किषोर मंच चेनल नम्बर 31 व जियो टीवी पर भी देखा जा सकता है।
National ICT Webinar
यू टयूब लाइव सेशन को जो प्रतिभागि किसी कारण से लाइव नही आ सके वह इस लिंक पर जाकर इस सेशन को देख सकते है। Click here to go live on Youtuve Channel
https://youtu.be/uQzCUXu0XcA
आपको सेशन कैसा लगा गूगल फार्म को भर कर अपना फिडबैंक अवश्य दिजिए। ताकि आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जा सके ।
आप लोग जो भी फीडबैक फॉर्म भर रहे हैं उस के आधार पर आपको सर्टिफिकेट इश्यू किये जायँगे। इसलिए -
फीडबैक फॉर्म भरना न भूले। 👇👇👇👇👇
https://forms.gle/RcwGzjeToUWJspSp9
Follow Om Prakash Patidar Sir on- ब्लॉग
http://www.myscience-mysociety.blogspot.com
यु ट्यूब
https://www.youtube.com/channel/UCWKow50j-cm29FJ3XGHjztw
चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले । आप फेसबुक पेज
National ICT WEBINAR on Facebook
https://www.facebook.com/groups/253485575971081/
Check out National ICT WEBINAR on Twitter
@IctWebinar): https://twitter.com/IctWebinar?s=08
टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करना न भूले। आप की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे संलग्न है। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfht9x0aJapVhctMDxZvVWQNyhXXL6ryhb0W32iRDHiX6Ptiw/viewform