कीड़े-मकौड़े पानी पर बिना डूबे कैसे चलते हैं?
हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हर दिन कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जिसे देखने के बाद कभी-कभी ऐसे लगता है कि ये एक चमत्कार से कम नहीं है ! हालांकि इनके पीछे विज्ञान के कुछ नियम छिपे होते हैं ! जैसे की आपने कई बार इन बातों पर ध्यान भी दिया होगा कि कीड़े-मकौड़े पानी पर बिना डूबे बड़े आराम से चलते हैं लेकिन अगर कोई इंसान या किसी भी जीव को अगर पानी पर डाला जाए तो वो डुब जाता हैl
कीड़े-मकौड़े होता है कम वजन, जिसके चलते वो पानी पर चलते हैं। दरअसल, कीड़े-मकौड़े का वजन इतना कम होता है कि वे पानी के पृष्ठ तनाव या सरफेस टेंशन (Surface tension) को तोड़ नहीं पाते l पानी और दूसरे द्रवों का एक गुण है जिसे सरफेस टेंशन (Surface tension) कहते हैं ! इसी गुण के चलते किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की ओर आकर्षित होती हैl
पानी के पृष्ठ तनाव (सरफेस टेंशन) को नहीं तोड़ पाते कीड़े-मकौड़े ।
पानी का सरफेस टेंशन दूसरे द्रवों के मुकाबले बहुत ज्यादा होता है ! इस वजह से बहुत से कीड़े-मकौड़े आसानी से इसके ऊपर टिक सकते हैं ! इन कीड़े-मकौड़े का वजन पानी के सरफेस टेंशन को भेद नहीं पाता ! इसी के चलते वो पानी के सरफेस टेंशन पर बड़े आरान से चल पाते हैंl