How do insects run on water without drowning?

कीड़े-मकौड़े पानी पर बिना डूबे कैसे चलते हैं?


हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हर दिन कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जिसे देखने के बाद कभी-कभी ऐसे लगता है कि ये एक चमत्कार से कम नहीं है ! हालांकि इनके पीछे विज्ञान के कुछ नियम छिपे होते हैं ! जैसे की आपने कई बार इन बातों पर ध्यान भी दिया होगा कि कीड़े-मकौड़े पानी पर बिना डूबे बड़े आराम से चलते हैं लेकिन अगर कोई इंसान या किसी भी जीव को अगर पानी पर डाला जाए तो वो डुब जाता हैl

कीड़े-मकौड़े होता है कम वजन, जिसके चलते वो पानी पर चलते हैं। दरअसल, कीड़े-मकौड़े का वजन इतना कम होता है कि वे पानी के पृष्ठ तनाव या सरफेस टेंशन (Surface tension) को तोड़ नहीं पाते l पानी और दूसरे द्रवों का एक गुण है जिसे सरफेस टेंशन (Surface tension) कहते हैं ! इसी गुण के चलते किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की ओर आकर्षित होती हैl

पानी के पृष्ठ तनाव (सरफेस टेंशन) को नहीं तोड़ पाते कीड़े-मकौड़े ।

पानी का सरफेस टेंशन दूसरे द्रवों के मुकाबले बहुत ज्यादा होता है ! इस वजह से बहुत से कीड़े-मकौड़े आसानी से इसके ऊपर टिक सकते हैं ! इन कीड़े-मकौड़े का वजन पानी के सरफेस टेंशन को भेद नहीं पाता ! इसी के चलते वो पानी के सरफेस टेंशन पर बड़े आरान से चल पाते हैंl

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने