ग्लिसरिन या ग्लीसरॉल क्या है?

What is Glycerine or Glycerol


ग्लिसरिन या ग्लीसरॉल एक कार्बनिक यौगिक है। यह रंगहीन, गंधहीन एवं श्यान द्रव है। यह स्वाद में मीठा और नॉन-टॉक्सिक होता है। इसका प्रयोग औषधि निर्माण में बहुतायत से होता है। ग्लिसरॉल का उपयोग त्वचा को नम तथा मुलायम रखने के लिए किया जाता है।

इसका सूत्र C3H8O3 है। ग्लिसरीन का IUPAC नाम Propane-1,2,3-triol है।

ग्लिसरीन के उपयोग-

  1. ग्लिसरीन का प्रयोग त्वचा को प्राकृतिक निखार प्रदान करता है।
  2. त्वचा की गहराई से सफाई करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  3. त्वचा की शुष्कता को दूर कर उसे सौम्य और आकर्षक बनाता है।
  4. त्वचा को सम्पूर्ण नमी और पोषण प्रदान करता है ।
  5. त्वचा पर इसका प्रयोग त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाता है।
  6. यह चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों की समस्या का समाधान करता है।
  7. बालों से संबंधित समस्याओं जैसे डैंड्रफ, खुजली या अन्य किसी प्रकार के संक्रमण का समाधान भी करता है।
  8. होंठों में दरार पड़ रही हों या फिर होंठ काले हो गये हों तो ग्लिसरीन को सीधे ही होंठों पर लगाएं। यह हमारी होठों की कोशिकाओं को उत्तेजित कर इन्हें जीवंत बना देती है
  9. गर्दन का कालापन दूर करना चाहते हैं तो बेसन में हल्दी, नींबू का रस, गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिक्सचर बना लें और इसे ब्रश की मदद से गर्दन पर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं और सूख जाने पर पानी से धो लें।
  10. काली पड़ी चुकी कोहनियों पर नींबू के छिलके पर ग्लिसरीन लगाकर रगड़ने से कोहनियों का कालापन भी दूर हो जाएगा।
  11. नाखूनों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए  गुनगुने पानी में नींबू के रस और ग्लिसरीन की चंद बूंदें मिला कर उस पानी में नाखूनों को डुबोकर रखें। इससे आपके नाखूनों में एकदम जान आ जाएगी और वो खूबसूरत दिखने लगेंगे।
  12. फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच नींबू का रस और आप चाहे तो इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण को एड़ियों पर लगाकर थोड़ी देर सूखने दें और इसके बाद रात भर मोजे पहने रखें। सुबह को अपनी एड़ियों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। कुछ ही दिनों आपकी फटी एड़ियां सॉफ्ट- सॉफ्ट नजर आने लगेगी।
  13. शेविंग करते समय अगर स्किन कट जाए या फिर उसपर खरोंच आ जाए तो ग्लिसरीन लगा लेने से घाव में जलन नहीं होती है।
  14. ग्लिसरीन का इस्तेमाल आप अपने बालों को व्यवस्थित रखने और चिकने बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
  15. डायपर पहनने से बच्चों को होने वाले चकत्तों यानि स्किन रैशेज़ पर अगर ग्लिसरीन लगा दी जाये तो दर्द में राहत मिलती है।
ग्लिसरीन का उपयोग के समय रखी जाने वाली सावधानियां
  1. ग्लिसरीन काफी चिपचिपी होती है, इसीलिए इसे किसी दूसरे चिपचिपे लोशन या क्रीम के साथ न लगाएं।
  2. ज्यादा देर तक स्किन पर ग्लिसरीन लगाकर न रखें क्योंकि इससे स्किन पर और गंदगी जमा हो सकती है।
  3. अगर आपकी त्वचा रूखी है तभी इसका इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में करें।
  4. ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने से पहले उसे हमेशा पतला कर लें जैसे कि गुलाबजल और ग्लिसरीन का मिश्रण होता है।

5 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने