why do lips chapped in winter?
Om Prakash Patidar
सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग होंठ फटने की समस्या से परेशान रहते है। लेकिन यह जरूरी नही की हमारे होंठ सर्दी के कारण फटते यह इसके कई कारण हो सकते है सामान्यतः कुछ लोग होंठों के सूख जाने पर होंठ पर बार-बार जीभ फेरते रहते हैं तो लार मुंह की लार होंठों की नमी सोख लेती है। इससे होंठों पर पपड़ी बनती है और फिर जब पपड़ी को निकालते हैं, तो नीचे की परत सूख जाती है। इस तरह होंठों का फटना जारी रहता है।
होंठों के फटने के प्रमुख कारण निम्न हो सकते है-
1. गर्म हवा शुष्क होती है, जिससे होंठ फटते हैं। यदि होंठ ज्यादा फटते हैं, तो यह शरीर के डीहाइड्रेशन की ओर इशारा करता है।
2. यदि आप अपने होंठों को ठीक तरह से सनस्क्रीन से प्रौटैक्ट नहीं करती हैं, तो भी वे फटते हैं।
3. गर्मी में धूल, मिट्टी एवं पर्यावरण प्रदूषण की वजह से भी होंठ फटते हैं।
4. जब आप मुंह से सांस लेती है, तो गर्म हवा होंठ के ऊपर से बाहर आती है, जिससे लिप क्रैक होता है।
5. कुछ टूथपेस्ट कई बार होंठों की त्वचा को सूट नहीं करते, ऐसे में होंठों का फटना जारी रहता है।
6. कुछ दवाओं के सेवन से भी होंठ फटते हैं, इसलिए उन दवाओं का सेवन करते हुए ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ, जूस और पानी पीएं।
Tags:
Amazing Facts