Aisa kyo hota hai? Vaigyanik Drishtikon

 ऐसा क्यों होता हैवैज्ञानिक दृष्टिकोण

नमस्कार साथियों आज में आपसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण पुस्तक की चर्चा करूँगा, यह पुस्तक छात्रों, शिक्षको तथा आम नागरिको द्वारा बहुत ही पसंद की जा रही है.

जी हा में बात कर रहा हूँ ओम प्रकाश पाटीदार द्वारा लिखित पुस्तक  ऐसा क्यों होता है? वैज्ञानिक दृष्टिकोण की यह पुस्तक एशियन प्रेस बुक्स कोलकाता द्वारा प्रकाशित की गयी है.  इस पुस्तक का कवर बहुत ही आकर्षक है।

जैसा इसका कवर व शीर्षक आकर्षक है उसी प्रकार इसकी विषयवस्तु भी बहुत ही रौचक है.

चलिए इस पुस्तक पर चर्चा करते है.

दैनिक जीवन की घटनाओ के समय स्वाभाविक रूप से हमारे मन मे अनेक प्रश्न उठते रहते है कि ऐसा क्यों होता है, विशेषकर छोटे बच्चों के बाल मन मे इस प्रकार के असंख्य प्रश्न होते है। यदि इन प्रश्नों के सही,  सटीक व तार्किक रूप से विज्ञान सम्मत उत्तर मिल जाये तो यह हमारे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में महत्त्वपूर्ण हो सकते है। इस पुस्तक में ऐसे ही एक सो नब्बे से अधिक  विषयो को पांच खंडों में संकलित कर प्रस्तुत किया गया है। यह पुस्तक सभी उम्र के बच्चो, शिक्षको, विचारकों तथा आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

इस पुस्तक में बचपन से पचपन तक या यूं कहें हर उम्र के पाठकों के मन मे दैनिक घटनाओं के दौरान उठने वाले प्रश्नों के सरल हिंदी भाषा मे वैज्ञानिक स्पष्टीकरण के साथ उत्तर दिए गए है। पुस्तक में हमारे मन मे आने वाले प्रश्नों को सरल एवं सहज भाषा में विस्वतार से समझाया है.

इस पुस्तक का मूल्य मात्र तीन सो रूपये जो की हमारे एक समय रेस्टोरेंट में भोजन करने की कीमत से भी कम है. निश्चित रूप से इस पुस्तक को पढना आपके ज्ञान में वृद्धि तथा आपके अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने में सहायक हो सकती है. पुस्तक पढने के बाद पाठक की सोच व विचारधारा सकारत्मक परिवर्तन आयेगा, पाठक की तार्किक सोच का विकास होगा.

पुस्तक को Amazon से क्रय करने के लिए

👇👇

पुस्तक को खरीदने के लिए यह क्लिक कीजिये

पुस्तक की विषयवस्तु इस प्रकार है-


खण्ड (अ) विज्ञान, समाज तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण क्या है?.
धर्म, अध्यात्म, विश्वास तथा अंधविश्वास का परस्पर क्या सम्बन्ध है?.
विज्ञान तथा ‘छद्म विज्ञान’ क्या है?.
क्या विज्ञान की पुस्तकों में लिखा हुआ परमसत्य है?.
विज्ञान और अंधविश्वास दोनो एक साथ कैसे?.
क्या अंधविश्वास घातक या जानलेवा हो सकते हैं?.
अंधविश्वास को दूर करना मुश्किल  क्यों  होता है?.
क्या जूते-चप्पल उल्टे रखने से लड़ाई-झगड़ा हो जाता है?.
क्या झाड़-फूंक द्वारा बीमारी का इलाज संभव है?.
क्या नजर सुरक्षा यंत्र बुरी नजर से बचा सकता है?.
क्या माहवारी के दौरान अचार, छूने से ख़राब हो जाते है?.
क्या मानसिक रोगी चंगाई सभा में ठीक हो जाते हैं?.
खण्ड (ब) चमत्कार बनाम विज्ञान के सिद्धांत.
तांत्रिक अपनी मंत्र शक्ति से आग कैसे जला देता है?.
क्या चमत्कारी जल से हाथ धोने पर हाथ गुलाबी हो जाते हैं?.
चमत्कारी जल से नारियल में आग कैसे लग जाती है?.
नीम-हकीम पीलिया को झाड़ते समय हाथों से पीला रंग कैसे निकाल देते हैं?.
तांत्रिक तंत्र क्रिया से भभूत कैसे निकाल देते हैं?.
तांत्रिक निम्बू से खून (रक्त) कैसे निकाल देते है?.
क्या कुछ चमत्कारी लोग आग को खा लेते हैं?.
कुछ लोग दहकते अंगारों पर कैसे चलते हैं?.
भूमिगत समाधी लेने वाले की मृत्यु क्यों नही होती है?.
कलश में डाला गया पवित्र जल गायब कैसे हो जाता है?.
क्या त्रिशूल को जीभ के आर-पार निकाला जा सकता है?.
खण्ड (स) मानव शरीर: कुछ जाना – कुछ अनजाना.
क्या हाथ-पैर में छः उंगलियां होना अशुभ होता है?.
क्या शरीर पर तिल होना फलदायक होता है?.
क्या सपनें से शुभ-अशुभ घटना के संकेत मिल जाते हैं?.
क्या घर से निकलते समय छीकना अशुभ होता है?.
क्या छींक रोकना शिष्टाचार है?.
क्या हिचकी आते समय कोई हमें याद कर रहा होता है?.
क्या आँख फड़कना अशुभ घटना का संकेत है?.
क्या चेचक दैवीय प्रकोप से होता है?.
हमें खाँसी क्यों आती है?.
शर्म और गुस्से से चेहरा लाल क्यों हो जाता है?.
हमें डकार क्यों आती है?.
हथेली और पैरों के तलवों पर बाल क्यों नही होते हैं?.
लू लगने से मृत्यु क्यों हो जाती है?.
चोट लगने के बाद रक्त बहना बंद क्यों हो जाता है?.
लाल रंग का रक्त सूखने पर काला क्यों हो जाता है?.
रक्त कोशिकाओं को रक्त कणिकाएँ क्यों कहते हैं?.
रक्त का रंग लाल, लेकिन रक्त नलिकाए नीले रंग की क्यों होती हैं?.
क्या रक्त आधान से रक्त ग्राही व्यक्ति का डी.एन.ए. बदल जाता है?.
Rh+तथा Rh-माता-पिता की संतानों पर Rh फैक्टर का क्या प्रभाव होगा?.
बॉम्बे ब्लड ग्रुप क्या होता है?.
आंखों के सामने तैरती आकृतियां क्या होती हैं?.
हमारी आंखे कितनी दूर तक देख सकती है?.
तेज़ धूप से कम उजाले में जाने पर अंधेरा क्यों लगता है?.
पेट से गुड़गुड़ की आवाजें क्यों आती हैं?.
गंजापन सिर्फ पुरुषों में ही क्यों होता है?.
लड़कियों को दाढ़ी और मूंछे क्यों नहीं होती हैं?.
कुछ लोग बोलते समय हकलाते क्यों हैं?.
तुतलाते बच्चे अच्छे लगते है, लेकिन बड़ों का तुतलाना अजीब क्यों लगता है?.
भोजन करते समय बोलना क्यों नही चाहिए?.
हमें उबासी (जम्हा ई) क्यों  आती है?.
नवजात शिशु अपनी मुट्ठी क्यों बंद किये रहते हैं?.
नवजात शिशुओं को रोते समय आँसू क्यों नही आते हैं?.
शिशुओं में हड्डियों की संख्या अधिक क्यो होती हैं?.
शरीर में कुछ अंग किसी काम के क्यों नही होते हैं?.
शरीर मे झुनझुनी क्यों आती है?.
हमारे हाथ पैर क्यों सो जाते हैं?.
नस पर नस क्यों चढ़ती हैं?.
अक्ल की दाढ़ क्या है?.
क्या दांत निकलवाने से आंखे कमजोर हो जाती है?.
घमोरी या अलाई क्या है?.
मुँहासे चेहरे पर ही क्यों होते हैं?.
गर्मी के दिनों मे नाक से खून क्यों आता है?.
किन्नर या हिजड़े क्या होते हैं?.
क्या हमारे कान सिर्फ सुनने का कार्य करते हैं?.
गोल-गोल घूमने के बाद चक्कर क्यों आते हैं?.
हम बोलते कैसे हैं?.
हम रंगों को कैसे पहचान लेते हैं?.
प्याज काटने पर आंसू क्यों आते हैं?.
बस में यात्रा करते समय उल्टी क्यों आती है?.
हमें प्यातस क्यों लगती है?.
हमें भूख क्यों लगती है?.
हम स्वयं को गुदगुदी क्यों नही कर सकते हैं?.
मांस को पचाने वाला आमाशय स्वयं क्यों नही पचता है?.
पेट की खराबी से छाले मुँह में ही क्यों होते हैं?.
सर्दी के दिनों में नाक क्यों बहती है?.
क्या सर्दी के मौसम में हमें ठंड (flu-cold) लग जाती है?.
ठण्ड तथा डर के कारण रोंगटे खड़े क्योंं होते हैं?.
क्या सांवली त्वचा फेयरनेस क्रीम से गोरी हो जाती है?.
एड़ियां क्यों फटती है?.
सर्दियों में मुंह से भाप (धुआँ) क्यों निकलती है?.
सर्दी के मौसम में हम कान क्यों ढकते हैं?.
क्या मौत के बाद भी नाखून और बाल बढ़ते हैं?.
उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों निकलती हैं?.
पानी में रहने पर उँगलियों पर झुर्रिया क्यों पड़ जाती हैं?.
क्या अंकुरित अनाज नुकसानदायक हो सकते है?.
सुबह-सुबह मुंह से बदबू क्यों आती है?.
बिजली का झटका लगने से मौत क्यों् हो जाती है?.
गर्भावस्था के दौरान अजीबो-गरीब चीजें खाने की इच्छा क्योंै होती है?.
दोपहर का भोजन लेने के बाद हमें नींद क्यों आती है?.
सोते समय मुंह से लार क्यों निकलती है?.
कुछ लोगों को सोते समय खर्राटे क्यों आते है?.
बुखार में हमारा शरीर गर्म क्यों हो जाता है?.
क्या मंद प्रकाश में पढ़ने से आंखें खराब हो जाती हैं?.
कोहनी पर चोट लगने पर झटका क्यों लगता है?.
बादल होने पर जोड़ो में दर्द क्यों होने लगता है?.
मिर्च खाने पर जलन क्यों होती है?.
विटामिन ‘बी’ कैप्सूल खाने पर मूत्र का रंग पीला क्यों हो जाता है?.
क्या बुखार में नहाने से स्वास्थ्य ख़राब हो जाता है?.
हमारे शरीर की आंतरिक जैविक घड़ी क्या है?.
मृत्यु के बाद शरीर क्यों अकड़ जाता है?.
क्या महंगे भोज्य पदार्थ ज्यादा पौषण देते हैं?.
खण्ड (द) प्राणी जगत: ऐसा क्यों होता है?.
उल्लू रात के अंधेरे में कैसे देख लेता है?.
रात के समय जानवरों की आंखे क्यों चमकती हैं?.
जुगनु अँधेरे में कैसे चमकते हैं?.
क्या नर सी-हॉर्स’ (समुद्री घोड़ा) बच्चों को जन्म देता है?.
क्या पक्षी भी अपने बच्चों को दूध पिलाते हैं?.
गिरगिट अपना रंग कैसे बदलता है?.
तिलचट्टा सिर कट जाने के बाद भी कैसे जीवित रह सकता है?.
मछली जल से बाहर जीवित क्यों नही रहती है?.
मगरमच्छ को आंसू क्यों आते हैं?.
चीटियां अपना रास्ता कैसे ढूंढती हैं?.
क्या नागिन, नाग की मौत का बदला लेती है?.
क्या सांप दूध पीते हैं?.
नेवला सांप के जहर से क्यों नही मरता है?.
सांप अपनी जीभ बाहर क्यों निकालते है?.
जहरीले सांप के डसने पर मृत्यु क्यों हो जाती है?.
क्या सांप का जहर मुँह से चूस कर निकाला जा सकता है?.
क्या सांप बीन की धुन सुनकर नाचने लगते हैं?.
क्या इच्छाधारी नाग (सांप) के फन में मणी रहती है?.
क्या कुछ सांपो के दोनो सिरो पर मुंह होते हैं?.
क्या कुछ सांपो की मूछें होती हैं?.
क्या उड़ने वाले सांप भी होते है?.
क्या बिच्छु का जहर झाड़-फूंक से उतर जाता है?.
क्या कौवा एक आंख से काना होता है?.
मोर बारिश के मौसम में क्यों नाचते हैं?.
क्या मोरनी, मोर के आंसू पीकर गर्भवती हो जाती है?.
चमगादड़ उल्टे लटक कर क्यों सोते हैं?.
चमगादड़ रात में अपना रास्ता कैसे ढूंढ लेते हैं?.
छिपकली हमारे घरों में ही क्यों रहती है?.
सर्दी के मौसम में छिपकली क्यों नही दिखाई देती है?.
छिपकली की पूँछ कट जाने के बाद क्यों हिलती रहती है?.
छिपकली दीवार से क्यों नही गिरती है?.
क्या छिपकली जहरीली होती है?.
क्या गोयरा जहरीला होता है?.
इलेक्ट्रिक ईल को स्वयं से करंट क्यों नहीं लगता है?.
क्या मछलियों की बारिश होती है?.
क्या सारस पक्षी दाम्पत्य जीवन जीता है?.
क्या कोयल पक्षी घोंसला नही बनाता है?.
कुत्ते पागल क्यों हो जाते हैं?.
गर्मियों के मौसम में कुत्तेै जीभ बाहर क्योंह निकालते हैं?.
क्या कुत्तो का रोना अशुभ होता है?.
कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं?.
कुत्ते टांग उठाकर पेशाब क्यों करते हैं?.
बया पक्षी बिना प्रशिक्षण लिए सुन्दर घोंसला कैसे बना लेता है?.
बिजली के तार पर बैठे पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता है?.
पक्षी सोते समय पेड़ की शाखा से क्यों नही गिरते हैं?.
टिटहरी पक्षी पेड़ पर क्यों नही बैठता है?.
गाय सड़क के बीच में क्यों बैठती है?.
क्या मेंढक को छूने से त्वचा पर मस्से हो जाते है?.
मच्छर रात में ही क्यों अधिक काटते हैं?.
मच्छर कान में ही क्यों गुनगुनाते हैं?.
क्या मच्छर के काटने से एड्स हो सकता है?.
मच्छरों के काटने से खुजली क्यों होती है?.
शाम के समय सिर पर मच्छर क्योंो मंडराते हैं?.
विज्ञान व्हेल को मछली क्यों नहीं मानता है?.
हाथी हर समय अपने कान क्यों हिलाते रहते हैं?.
पशु अपनी जीभ से शरीर को क्यों चाटते रहते हैं?.
मुर्गे सुबह-सुबह बांग क्यों देते हैं?.
क्या मुर्गी का अंडा मांसाहार होता है?.
भेड़चाल किसे कहते है? भेड़ें ऐसा क्यों करती हैं?.
बिल्ली की मूछें क्यों होती हैं?.
मधुमक्खियाँ छत्ता षठकोणीय आकार में क्यों बनाती है?.
क्या उंट अपने कूबड़ में पानी एकत्रित कर सकता है?.
मकड़ी अपने जाल में स्वयं क्यों नही फँसती है?.
क्या गधा एक मूर्ख प्राणी होता है?.
चूहे चीजों को क्यों कुतरते रहते हैं?.
खण्ड (इ) पादप जगत: ऐसा क्यों होता है?.
गन्ने की पत्तियों से हमारी त्वचा कैसे कट जाती है?.
मूंगफली के फूल शाखाओं पर लेकिन फल भूमि में क्यों लगते है?.
छुईमुई की पत्तियां हाथ लगाने पर सिकुड़ क्यों जाती है?.
गाजरघास को घुसपैठिया पौधा क्यों कहते है?.
पतझड़ में पौधों की पत्तियां क्यों गिर जाती है?.
क्या रात के समय पेड़ के नीचे सोना खतरनाक होता है?.
बी.टी.कपास को कीड़े नुकसान क्यों नही पहुचाते हैं?.
पान चबाने से मुंह लाल क्यों हो जाता है?.
क्या कुछ पौधें अपने बच्चों को पालते हैं?.
क्या पौधें भी कीट-भक्षी होते हैं?.
सूरजमुखी के फूल सूर्य की दिशा में क्यों मुड़ जाते हैं?.
किसी पेड़ की आयु कैसे ज्ञात की जाती है?.
फूल रंगीन क्यों होते है
क्या पीपल का पेड़ रात में भी ऑक्सीजन देता है?
मक्के के दाने पॉप की आवाज़ के साथ क्यों फूटते हैं?
पकने पर फल वजन में हल्के क्यों हो जाते है?
केले का फल मुड़ा हुआ क्यों होता है?
क्या पेड़-पौधें बादल को आकर्षित करते हैं?
मेहंदी की हरी पत्तियां त्वचा, बालों और नाखूनों को लाल कैसे कर देती हैं?
धूप में सुखाने पर पत्तियों का रंग क्यों बदल जाता है?
क्या बांस के पौधों में फूल आने पर अकाल पड़ता है?

2 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. बहुत ही अच्छी बूक है कई लोगों के लिए यह बूक अग्यानता के भ्रम जाल से निकलकर ग्यान की ओर जाने में सहायता करेगी

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर ज्ञानवर्धन, पुस्तक इससे जो अंधविश्वास फैले हे उनके लिए वरदान होगी।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने