World Family Day

विश्व परिवार दिवस (World Family Day): हमारे जीवन में परिवार का विशिष्ट महत्व होता है।। इस महत्व को समझने के लिए प्रतिवर्ष 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। 

विश्व परिवार दिवस का इतिहास: हमारे जीवन में परिवार का काफी महत्व होता है, और इसी को बताने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 9 दिसंबर 1989 के 44/82 के प्रस्ताव में परिवारों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष की घोषणा की। इसके बाद साल 1993 में महासभा द्वारा एक संकल्प में हर साल विश्व परिवार दिवस को 15 मई को मनाने का फैसला किया गया। तभी से हर साल इस दिन को 15 मई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे ये सोच है कि दुनिया भर के लोगों को उनके परिवारों से जोड़े रखने और परिवार से जुड़े मुद्दों पर समाज में जागरुकता फैले। साथ ही युवाओं को परिवार के प्रति जागरूक करना और उन्हें परिवार के होने के बारे में बताना है।

हमारे जीवन मे परिवार का महत्व: परिवार से तात्पर्य है एक दूसरे के लिए समर्पित जीवन जीना, एक दूसरे के महत्व को समझे, सभी परिवार एकजुट होकर रहें, आपसी मतभेद न हो, सबको परिवार की अहमियत का पता चले आदि। परिवार ही हमें हमेशा भावनात्मक तौर पर सहारा देता है। साथ ही परिवार ही हमें अकेलेपन से भी बचाता है। जिन लोगों के पास परिवार नहीं होते असल में वो लोग ही इसकी अहमियत समझ पाते हैं।मेरे (लेखक) लिए इस दिन का विशेष महत्व है। क्योंकि आज ही के दिन (15 मई 2002) मेरा पाणिग्रहण संस्कार (विवाह) हुआ था। यानी विश्व परिवार दिवस के दिन हमारे विवाह की वर्षगांठ (Anniversary) भी है।

विश्व परिवार दिवस 2021 की थीम: प्रत्येक वर्ष विश्व परिवार दिवस के दिन के लिए एक थीम रखी जाती है, और इसी के साथ इस दिन को मनाया जाता है। वहीं, बात विश्व परिवार दिवस 2021 की थीम की करें, तो इस साल इस दिन के लिए एक खास थीम रखी गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने इस बार 2021 के लिए 'परिवार और नई प्रौद्योगिकियां' थीम रखी है।

9 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. विश्व परिवार दिवस की और विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय मैडम जी

    जवाब देंहटाएं
  3. हार्दिक शुभकामनाएं , आदरणीय सर जी ।

    जवाब देंहटाएं
  4. हार्दिक शुभकामनाएं व ढेर सारी बधाइयां

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद सर आपका आशीर्वाद बना रहे

      हटाएं
  5. हार्दिक शुभकामनाएँ बधाई सर 🙏💐🙏

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने