अनन्त दीपमालाओं से प्रस्फुटित पावन प्रकाश आपके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आलोकित कर आपके आयु, आरोग्य, वैभव, यश और कीर्ति में श्रीवृद्धि करे ।
इस दीपावली आपकी देहरी पर एक दीपक
हमारे
प्यार का --
विश्वास का --
सद्भाव का -
श्रृद्धा और समर्पण का -
स्वीकार कीजिए
पंच दिवसीय ज्योति पर्व के इस तृतीय दिवस के पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं ।
