National
Mathematics Day
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सहयोग से महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 19 से 25 दिसंबर 2021 तक गणित सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड़ पर किया गया। इसके अंतर्गत-
1 ऑनलाइन वेबिनार
2 गणित प्रतिभा पहचान
3 गणित चित्रकला
4 भाषण प्रतियोगिता
5 निबंध प्रतियोगिता
6 ऑनलाइन प्रश्नमंच
7 शौधपत्र लेखन एवं
वाचन
8 गणित मॉडल प्रदर्शनी
9 वैदिक गणित
कार्यशाला
10 खेल-खेल में गणित
जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 22 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय गणित
दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा
अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अथिति श्री प्रवीण कुमार मंडलोई
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन बड़ोदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था
प्राचार्य विजया सक्सेना ने की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आशीष जोशी ने किया।
कार्यक्रम समन्वयक ओम प्रकाश पाटीदार ने बताया कि गणित का मानवता के विकास में बड़ा
महत्व है। इस महत्व के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना ही राष्ट्रीय गणित
दिवस का मुख्य उद्देश्य है। विद्यार्थियों में गणित के प्रति रूचि जागृत करते हुए
उनकी प्राकृतिक जिज्ञासा को बढ़ाना और छात्रों के दिमाग से गणित का भय हटाते हुए
गणित के उपयोग की आदत एवं कौशल का विकास करना भी इस दिवस को मनाने का एक उद्देश्य
है। भारतीय गणितज्ञों के योगदान की बात की जाए तो शून्य की अवधारण देने के साथ-साथ
भारतीय गणितज्ञों ने गणित के विभिन्न क्षेत्रों जैसे त्रिकोणमिति,बीजगणित, अंकगणित और ऋणात्मक
संख्याओं के अध्ययन में भी मौलिक योगदान दिया है। मुख्य कार्यक्रम अतिथि जिला
शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय गणित दिवस के आयोजन पर
विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस को महान गणितज्ञ
श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर उनके गणित के क्षेत्र में असाधारण
योगदान के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्त्रोत पर्सन एवं शैलेन्द्र कसेरा, नेहा पटवा, गौरव व्यास, आशीष पाटीदार, देवप्रकाश
श्रीवास्तव, रीता सचान, माखनलाल धानुक,
सियाराम पाटीदार, श्वेता चौहान, शीतल श्रीवास्तव
सहित विद्यालय स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चो
द्वारा तैयार किये गए गणित मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन शिक्षको तथा विद्यार्थियों
द्वारा किया गया।
गणित प्रतिभा पहचान
इस कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्रत्येक कक्षा
में गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की पहचान उनके गणित विषय
में पिछली परीक्षाओं तथा गणित सम्बंधित गतिविधियों के आधार पर की गयी। इस प्रकार
प्रत्येक कक्षा के एक-एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मनित किया
गया।
1 अभय राठौर 9thA
2 राम राठौर 9thB
3 विशाल सेन 9thC
4 मोनिका शर्मा 9thD
5 धर्मेंद्र राजोरिया 9thE
6 दिशा सोनी 10thA
7 तुलसी गिरी 10thB
8 अरविंद पाल 10thC
9 मकदूमा अली 10thD
10 दिशा गुप्ता 10thE
11 आर्यन वर्मा 11thA
13 मयंक मालवीय 12thA
गतिविधि का नाम: चित्रकला प्रतियोगिता
राष्ट्रीय गणित सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए “हमारे
प्राचीन भारतीय गणितज्ञ” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी इस
प्रतियोगिता में कक्षा 9 वी से 12 वी तक
के 32 विद्यार्थियों ने सहभागिता की इन सभी प्रतिभागियों को सहभागिता एवं विजेताओं
को मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे -
प्रथम-सुमित राठौर 12th
द्वितीय-ख़ुशी धाकड़ 12th
तृतीय-असमा अंसारी 11th एवं रोहित
सौराष्ट्रीय 11th
भाषण प्रतियोगिता
राष्ट्रीय गणित सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए “मेरे
आदर्श मेरे रामानुज“ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में
कक्षा 9 वी से 12 वी तक के 17
विद्यार्थियों ने सहभागिता की इन सभी प्रतिभागियों को सहभागिता एवं विजेताओं को
मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे -
प्रथम- प्रगति पटवा 11th
द्वितीय - अर्पिता बरेठा 11th
तृतीय- युवराज सिंह राजपूत 11th
निबंध प्रतियोगिता
राष्ट्रीय गणित सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए “हमारे
प्राचीन भारतीय गणितज्ञ“ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वी से 12 वी तक के 40 विद्यार्थियों ने सहभागिता की इन सभी
प्रतिभागियों को सहभागिता एवं विजेताओं को मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस
प्रकार रहे -
प्रथम- सचिन राठौर 10th
द्वितीय- खुशबू माहौर 10th
एवं अंशिका भारती 10th
तृतीय- प्रिंस भीमावद 10th
शौधपत्र लेखन एवं वाचन
राष्ट्रीय गणित सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए “हमारे
दैनिक जीवन में गणित“ विषय पर शौधपत्र लेखन एवं वाचन विद्यालय स्तरीय गणित कांग्रेस आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में
कक्षा 9 वी से 12 वी तक के 12 बाल
वैज्ञानिक समूह ने सहभागिता की इन समूह के
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता एवं विजेताओं को मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। गणित कांग्रेस के अंतिम परिणाम इस
प्रकार रहे -
प्रथम- दिया जाट तथा ऋषिका बालोदिया 9th
द्वितीय- युवराज मेहता तथा वैभव कुशवाह 9th
ऑनलाइन प्रश्नमंच प्रतियोगिता
राष्ट्रीय गणित दिवस को यादगार एवं विद्यार्थियों के ज्ञान में
वृद्धि करने के उदेश्य से हमारा गौरवशाली गणित सामान्य ज्ञान विषय पर ऑनलाइन क्विज
(प्रश्नमंच) प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में 550 प्रतिभागियों ने सहभागिता ऑनलाइन
प्रश्नमंच प्रतियोगिता के सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त
प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। ऑनलाइन प्रश्नमंच
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे -
प्रथम- पंकज सूर्यवंशी 11th तथा अभिषेक गुप्ता 10th
द्वितीय-ऋषिका बालोदिया 9th
तृतीय-पीयूष बोयल 12th, मयंक मालवीय 12th, गोपाल पाल 10th, रक्षा चमन 12th, आशुतोष खजुरिया 9th तथा अवधेश सिंह पंवार 9th
गणित मॉडल प्रदर्शनी
राष्ट्रीय गणित सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए “गणित मॉडल प्रदर्शनी“ का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में
कक्षा 9 वी एवं 10 वी के 65 विद्यार्थियों ने सहभागिता की इन सभी प्रतिभागियों को
सहभागिता एवं विजेताओं को मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस
प्रकार रहे -
प्रथम- दिशा
गुप्ता 10th तथा
वैदेही ठाकुर 10th
द्वितीय-
अभिषेक गुप्ता 10th
तृतीय-पवन विशकर्मा 9th
दैनिक जीवन में गणित ऑनलाइन वेबिनार
राष्ट्रीय गणित सप्ताह के समापन अवसर पर दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को सायं 04 बजे “दैनिक जीवन में गणित” विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का यूटूयूब पर सीधा प्रसारण किया गया। इस वेबिनार में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल के मुख्य वैज्ञानिक डॉ आर.के.आर्य तथा डॉ सुनील कुमार गर्ग ने राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के उदेश्यों की जानकारी देते हुवे मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा विज्ञान लोकव्यापीकरण के उदेश्य से संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयीl
राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था ताकि देश की युवा पीढ़ी के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित कर सके, इस कार्यक्रम के आयोजन से विधार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हुआ. विधार्थियों को हमारे प्राचीन महान वैज्ञानिको तथा गणितज्ञ के द्वारा दिए गये योगदान को समझ सके। इस आयोजन से छात्रों की जिज्ञासा, प्रश्न पूछने की कला और भारतीय वैज्ञानिकों के खोजों पर गर्व करने, प्रेरित होने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होने जैसे लक्ष्यों को प्राप्त करने के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके हैl