National Awards To Teachers 2022


शाजापुर के शिक्षक श्री पाटीदार 5 सितंबर को वर्ष 2022 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

मध्यप्रदेश से दो शिक्षक नामांकित जिसमें शाजापुर के श्री पाटीदार शामिल।

मात्र 15 वर्ष की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए दो राज्य स्तरीय तथा दो राष्ट्र स्तरीय सम्मान प्राप्त करना असाधारण सा प्रतीत होता है, लेकिन यह सब कर दिखाया है मूल रूप से कालापीपल तहसील के छोटे से गांव रामड़ी के निवासी एवं बेरछा जैसे ग्रामीण क्षेत्र से अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत करने वाले शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के जीवविज्ञान के शिक्षक श्री ओम प्रकाश पाटीदार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर जैसे महानगरों में कार्यरत शिक्षकों को पीछे छोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में  देश का सबसे सर्वोच्च सम्मान के लिए इनका चयन हुआ है।
------
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रदान किया जायेगा पुरस्कार।
------
स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिये देशभर से चयनित शिक्षकों को वर्ष 2022 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार  5 सितंबर को प्रदान किया जायेगा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त आदेश अनुसार, इस वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों के 46 शिक्षकों को चुना गया है इनमे  मध्यप्रदेश से दो शिक्षकों को नामांकित किया गया है। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा स्कूली शिक्षा में उनके अद्वितीय योगदान का सम्मान करने के लिए 5 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक ओम प्रकाश पाटीदार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

-------
तीन स्तर में होती है पारदर्शी चयन प्रक्रिया
------
      शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रति वर्ष 5 सिंतबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है, जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards) प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कारों के लिए शिक्षकों का चयन ऑनलाइन तीन स्तरीय (जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर) चयन प्रक्रिया के जरिए पारदर्शी तरीके से किया जाता है।
-------
किन कार्यो के लिए दिया गया विशिष्ट सम्मान।
-------
      ओम प्रकाश पाटीदार ने शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए अपने सेवाकाल से निरंतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया है। उन्होंने अपने शिक्षण कार्य के साथ-साथ विद्यार्थियों तथा आमजन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं समाज कथानक अंतर्गत 1000 से अधिक विषयों पर ब्लॉग लिखकर प्रकाशित किये तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण नामक पुस्तक का लेखन किया है। शिक्षक पाटीदार अपने शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए सूचना संचार तकनिकी (ICT) का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा मुक्त शैक्षिक संसाधनों (OER) जैसे दीक्षा, NROER का उपयोग शिक्षक प्रशिक्षण के साथ साथ कक्षा के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा हैं। वह अपने शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (FOSS) का उपयोग करते है इसके अंतर्गत अगमेंटेड रियालिटी (AR), H5P,  काहुत (Kahoot), कयूजेस (Quzess) तथा आल्गोडू (Algodoo) प्रमुख है। आपने स्थानीय जैविविधता की पहचान तथा उनके संरक्षण के उदेश्य से बच्चो के साथ मिलकर  शाजापुर, मोहन बड़ोदिया, कालापीपल तथा घट्टिया विकासखंड के लिए लोक जैवविविधता पंजी तैयार करवायी हैं।
--------
पाठ्यसहगामी क्रियाओं में सहभागिता।
--------
      बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पाटीदार द्वारा अनेक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, इन गतिविधियों में अनेक छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता कर चुके है। इनमें प्रमुख रूप से पश्चिम भारत विज्ञान मेला, जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस, इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल, विद्यार्थी विज्ञान मंथन, विज्ञान मंथन यात्रा, इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी, राज्य स्तरीय विज्ञान मेला, राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार एवं विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान लेखन एवं पत्रकारिता कार्यशाला, किशोरी बालिका पोषण जागरूकता कार्यक्रम, साइंस एवं बायोलॉजी ओलम्पियाड, विज्ञान एवं वैज्ञानिको के जीवन पर आधारित एकांकी एवं नाटिका, बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला, विज्ञान अवधारणा निर्माण कार्यक्रम तथा विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता प्रतियोगिता आदि प्रमुख है।
-------
स्त्रोत समूह सदस्य के रूप से सैकड़ों शिक्षकों को प्रशिक्षित कर चुके है।
--------
      शिक्षक पाटीदार ने विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रशिक्षक/स्त्रोत समूह सदस्य के रूप में संभाग एवं  जिला स्तर पर सैकड़ो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है इनमें प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश में ICT Curriculum के लिए NCERT द्वारा प्रशिक्षण, मध्यप्रदेश में विज्ञान तथा जीवविज्ञान के NCERT पाठ्यक्रम प्रशिक्षण, प्रोफेसनल लर्निंग कम्युनिटी में मॉडरेटर,  ब्रिटिश कौंसिल प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर,  साइंस सेंटर भोपाल द्वारा जिला एवं क्षेत्रीय समन्वयक, जीवन कौशल शिक्षा, सतत एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन प्रशिक्षण तथा उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस प्रोग्राम हेतु प्रशिक्षण सम्मिलित है।
--------
पुस्तक लेखन का कार्य भी किया है।
-------
      शिक्षक श्री पाटीदार द्वारा ऐसा क्यों होता है? वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रयास एक पहल, ऐसा क्यों होता है? वैज्ञानिक दृष्टिकोण 2.0 तथा लोक जैवविविधता पंजी नामक पुस्तक प्रकाशित करवायी जा चुकी है।
-------
उत्कृष्ट कार्य के लिए अब तक मिले पुरस्कार एवं सम्मान
------
शिक्षक ओम प्रकाश पाटीदार को अपने शिक्षकीय सेवाकाल के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके है इनमे प्रमुख रूप से-

1.  भारत सरकार (शिक्षा विभाग) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान (राष्ट्रपति पुरस्कार)। 2022

2.  भारत सरकार (शिक्षा विभाग) द्वारा राष्ट्रीय आई.सी.टी. (National ICT Award) पुरस्कार। 2017

3.  म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान (राज्यपाल पुरस्कार)। 2019

4. म.प्र.शासन शासन  (म.प्र.विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद् भोपाल) द्वारा राज्य स्तरीय नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार। 2017।

5 माइक्रोसॉफ्ट इन्नोवेटिव एडुकेटर एक्सपर्ट (MIEE) 2021-22 तथा 2022-23।

6 साइंस सेंटर भोपाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ जिला समन्वयक सम्मान।

7 साइंस सेंटर भोपाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक शिक्षक सम्मान।

8 सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा विज्ञानश्री अलंकरण।
#NationalAward 
CM Madhya Pradesh 
Department of School Education, Madhya Pradesh 
Jansampark Madhya Pradesh 
Inder Singh Parmar 
#JansamparkMP 
#jansamparkshajapur




एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने