चमगादड़ रात में अपना भोजन और रास्ता कैसे ढूंढ लेते है?

How do bats find their food and route at night?
Om Prakash Patidar

चमगादड़ आकाश में उड़ने वाला एक स्तनधारी प्राणी है, जो अपनी १००० से भी अधिक प्रजातियों के साथ स्तनधारियों के दूसरे सबसे बडे़ कुल का निर्माण करता है। ये पूर्ण रूप से निशाचर होते हैं और पेड़ों की डाली अथवा अँधेरी गुफाओं के अन्दर उल्टा लटके रहते हैं।  इनको दो समूहों मे विभाजित किया जाता है, पहला समूह फलभक्षी बडे़ चमगादड़ का होता है, जो देख कर और सूंघ कर अपना भोजन ढूंढते हैं जबकि दूसरा समूह् कीटभक्षी छोटे चमगादड़ का होता है,
यह  प्रतिध्वनि द्वारा स्थिति निर्धारण विधि के द्वारा अपना रास्ता और भोजन तलाशते हैं।  चमगादड एक विशेष प्रकार की ध्वनि तरंगे उत्पन्न करते है। यह ध्वनि तरंगे रास्ते मे आये किसी अवरोध या किट-पतंगे से टकराकर वापिस लौट आता है। इस प्रतिध्वनि के आधार अपने शिकार या अवरोध की पहचान कर लेते है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने