बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 का आयोजन 14 अक्टोबर 2017 को शाजापुर में होगा

बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 का आयोजन 14 अक्टोबर को



शाजापुर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन दिनांक 14 अक्टोबर 2017 को सिओमा पब्लिक स्कूल शाजापुर में प्रातः 10 बजे से किया जावेगा  जिला षिक्षा अधिकारी के.एस.राजपूत ने बताया कि इस आयोजन में परियोजना तैयार करने वाले समूह के समूह नायक अपना प्रस्तुतीकरण दे सकेगें जिनका आॅनलाइन पंजीयन विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार की वेबसाइट http//:www.ncsc.co.in पर किया जा चुका है तथा उन्होन जिला कार्यालय से अप्रुवल ले लिया है।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला समन्वयक ओ.पी.पाटीदार के अनुसार विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को भविष्य में वैज्ञानिक शोधकायो हेतु पृष्ठभूमी तैयार करने तथा उनकी वैज्ञानिक चेतना को जागृत कर उनकी  वैज्ञानिक अभिरूचि को उजागर करने उसे पहचानने तथा उनकी वैज्ञानिक संकल्पनाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी विभाग एंव राष्ट्रीय विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी एंव संचार परिषद नई दिल्ली द्वारा ब्लाक स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांफ्रेस का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में 10 से 17 वर्ष के बालक बालिकाए (बाल वैज्ञानिक) भारत सरकार के विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा दिये गये मुख्य कथानक अन्तर्गत विभिन्न  उप- कथानको के अनुरूप स्थानिय समस्या पर अपने लद्यु शौध पत्र तैयार कर उसका प्रस्तुतीकरण करते हैं। इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह हैं कि इसमे किसी प्रकार के माॅड़ल नही बनाये जाते हे तथा सिर्फ स्थानिय समस्याओं पर ही कार्य किया जाकर किये गये कार्य पर आधारित  लद्युशोघ पत्र तैयार कर उसका प्रस्तुतीकरण पोस्टर,चार्ट,ट्रान्सपेरेन्सी अथवा पावर प्वाइन्ट द्वारा किया जाता है।

रा.बा.वि.कां हेतु शाजापुर जिले से 5 सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओ का प्रस्तुतीकरण 28-29-30 नवम्बर को देवास में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय आयोजन मे किया जावेगा। इस वर्ष यह परियोजनाए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्यागिकी विभाग द्वारा घोषित मुख्य कथानक ‘‘ संपोषणीय विकास के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार‘‘‘ अन्तर्गत उप-कथानक 1.प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, 2.खाद्य एवं कृषि, 3.ऊर्जा, 4. स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण, 5.जीवन शैली एवं जीविका 6. आपदा प्रबंधन तथा 7.प्राचीन ज्ञान प्रणाली। के अन्तर्गत विभिन्न शीर्षको पर तैयार की जा सकती है।

ओम प्रकाश पाटीदार 
जिला समन्वयक
रा.बा.वि.का. शाजापुर
9425938556


एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने