आज 15 अक्टूबर को डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जन्म दिन है
----------------------------------------------------------------------------
अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम जिन्हें डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
के नाम से जाना जाता है,l भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रसिद्ध वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात हैं। इनका राष्ट्रपति कार्यकाल 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक रहा। । इन्होंने विवाह नहीं किया है। इनकी जीवन गाथा किसी रोचक उपन्यास के नायक की कहानी से कम नहीं है। चमत्कारिक प्रतिभा के धनी अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत है कि वह सभी धर्म, जाति एवं सम्प्रदायों के व्यक्ति नज़र आते हैं। यह एक ऐसे स्वीकार्य भारतीय हैं, जो सभी के लिए 'एक महान आदर्श' बन चुके हैं। विज्ञान की दुनिया से देश का प्रथम नागरिक बनना कपोल कल्पना मात्र नहीं है क्योंकि यह एक जीवित प्रणेता की सत्यकथा है।
इनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ था एवं निधन 27 जुलाई, 2015 को शिलांग, मेघालय में हुआ था l कलाम सर का सलाम l
God information
जवाब देंहटाएंGod information
जवाब देंहटाएं