इंटरनेट की कॉमन एरर्स

इंटरनेट की इन एरर्स से रहें सावधान।।।
Om Prakash Patidar

अकसर इंटरनेट सर्फिंग के दौरान ब्राउजर कुछ ऐसे मैसेज दिखाता जिसके बाद उस साइट पर आगे बढ़ पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या आप इन एरर्स मैसेज का मतलब जानते हैं. एक नजर ब्राउजर पर आने वाली इन एरर्स पर.
पेज नॉट फांउड (404)
यह इंटरनेट ब्राउजिंग की सबसे आम एरर है. इसका सीधा मतलब होता है कि आपका ब्राउजर, उस वेबसाइट या सर्वर से जुड़ पाने में तो सक्षम हैं जिसकी तलाश में आप हैं लेकिन समस्या है कि वह असल में उस पेज को नहीं ढूंढ पा रहा है जिसे आप देखना चाहते हैं. इस एरर को वेब डिजाइनर और सर्वर एडमिन की मदद से आसानी से सुलझाया जा सकता है.
बेड गेटवे (502)
यह कोई आम एरर नहीं है. इस एरर का मतलब है कि आपके निर्देशों को पूरा करते समय, वह सर्वर जो किसी गेटवे की तरह काम कर रहा है उसे अपस्ट्रीम सर्वर से सकारात्मक संदेश नहीं मिल रहे हैं. अकसर यह समस्या आपके कंप्यूटर के बाहर की होती है और एरर भी सर्वर में पैदा होती है. इसे सुलझाने के लिए किसी आम यूजर के पास अधिक विकल्प नहीं होते.
सर्विस अनअवैलबल (503)
जब आप किसी वेबसाइट तक जाना चाहे और वह इसलिये न खुले क्योंकि उसके सर्वर पर वह सुस्त है तो ऐसी एरर आती है. यह समझा जा सकता है कि भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के बीच टाइम पीरियड में सामंजस्य न होना. यह एरर भी कंप्यूर के बाहर की है तो उपयोगकर्ता के पास इसे सुलझाने के लिए काई खास विकल्प नहीं है. अगर आपको सर्विस अनअवैलवल-डीएनएस फेल का संदेश मिलता है तो मतलब है कि समस्या यूजर के रुटर में हो सकती है.
कनैक्शन टाइमआउट
यह बहुत आम एरर होती है. इसका मतलब होता है कि जो कमांड आप दे रहे हैं उसे आपका सिस्टम दिये गये समय में पूरा करने में सक्षम नहीं है. इसका कारण रूटर में गड़बड़ी या नेटवर्क प्रॉब्लम हो सकती है. यह एरर कोई और जानकारी नहीं देती इसलिए बेहतर होता है कि अगर उस वक्त कोई और वेबसाइट सर्फ की जाये और अगर आप दूसरी वेबसाइट सर्फ कर पाने में सक्षम होते हैं तो अमूमन यह माना जाता है कि समस्या उस खास साइट में होगी.
अनेबल टू कनैक्ट
यह एरर आने पर समझ लेना चाहिए की आपका ब्राउजर आपके कमांड को पूरा इसलिए नहीं कर पा रहा है क्योंकि टारगेट सर्वर और वेबसाइट या तो मौजूद नहीं है या उस साइट के साथ कोई तकनीकी समस्या है. जब कभी आप अपने फायरवॉल या प्रॉक्सी सर्वर में कुछ बदलाव करते हैं तो कुछ साइट आपको ब्लॉक कर देती है, यह एरर मैसेज उस बदलाव का भी नतीजा हो सकता है. यह एरर, सर्वर नॉट फाउंड एरर की तरह ही होती है.
मैलिशियस कंटेट वॉर्निंग
ये आज के मॉर्डन ब्राउजर का अच्छा फीचर है, ये वॉर्निंग यूजर्स को इंटरनेट स्कैम और स्कैंडल से बचाती है. अगर किसी साइट पर जाते वक्त ये एरर मैसेज आये तो समझ लेना चाहिए कि जिस साइट पर जाना चाहते हैं वह असल में वो नहीं है जिसकी तलाश में आप हैं. कई बार इन साइट पर जाने से पासवर्ड हैक होने और संवेदनशील जानकारियों के चुराये जाने का खतरा होता है.
सर्टिफिकेट वॉर्निंग
सर्टिफिकेट एरर वे होती हैं जब ब्राउजर साइट के एसएसएल सर्टिफिकेट वाले असली मालिक की पहचान नहीं कर पाता है. इस स्थिति में ऐसे एरर मैसेज आते हैं. अगर आपका सामना कभी किसी ऐसी एरर से हो तो विशेषज्ञ इसमें छेड़खानी न करने का सुझाव देते हैं. इस स्थिति में हो सकता है कि वेबसाइट के साथ कोई आपत्तिजनक मसला हो तो बात बढ़कर साइबर क्राइम तक पहुंच सकती है.
साभार
DW (हिंदी)

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने