खांसी (Cough) क्या है?

What is Cough?
Om Prakash Patidar

खांसी यूं तो अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, वास्तव में यह हमारे शरीर की सुरक्षा मेकेनिज़्म का एक प्रतिउत्तर है। पर यह शरीर के अंदर पनप रही या पनपने की कोशिश कर रही दूसरी बीमारियों का लक्षण जरूर है। 
 खांसी क्या है?
खांसी फेफड़ों, सांस की नलियों और गले में इन्फेक्शन या किसी कमी की वजह से होती है। खांसी फेफड़ों या श्वसन तंत्र की किसी दूसरी बीमारी का लक्षण है, यानी खांसी इशारा है इस बात का कि शरीर के अंदर कोई बीमारी है। इसे शरीर का एक तरह का सुरक्षा मिकेनिज्म या उपाय भी कह सकते हैं। खांसी करके हमारा सिस्टम शरीर को बीमारियों के जीवाणुओं और कीटाणुओं से मुक्ति दिलाने की कोशिश करता है। इसमें हमें थोड़ी तकलीफ तो जरूर होती है क्योंकि मांसपेशियों व शरीर के बाकी अंगों पर जोर पड़ता है, लेकिन असल में उस समय शरीर अंदर ही अंदर अपनी रक्षा करने की कोशिश कर रहा होता है। हालांकि कई बार खांसी दूसरों तक बीमारी के कीटाणु या जीवाणु फैलाने का कारण भी बन जाती है।
खांसी कितनी तरह की होती है?

वैसे तो खांसी के कई प्रकार है, इनमे से प्रमुख निम्नलिखित है-
1. सामान्य खांसी, 
2. ठस्के वाली खांसी (जिसका दौरा पड़ता है), 
3. कुकुर खांसी, 
4. काली खांसी और 
5.दमे से होने वाली खांसी।
काली खांसी क्या होती है?
काली खांसी लगातार होतो रहती है, इस दौरान सांस लेने का अवसर भी नही मिलता है, यह लगातार बहुत देर तक होती रहती है।
खांसी क्यों होती है?
दमे से, गले में इन्फेक्शन से, टॉन्सिल्स से, फेरॅनजाइटिस से, ब्रोंकाइटिस से, फेफड़ों के इन्फेक्शन या दूसरी बीमारियों से, न्यूमोनिया से, दिल की बीमारियों की वजह से, बच्चों में पेट के कीड़ों के फेफड़ों में पहुंचने पर और एसिडिटी आदि से खांसी होती है।के

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने