पृथ्वी को प्रकाश से सजाने वाले निकोला टेस्ला

आज हमारे घर में जो लाइट AC(Alternative Current) के माध्यम से आती है, का आविष्कार निकोला टेस्ला ने किया था. इसीलिए निकोला के बारे में कहा गया था कि यह वो व्यक्ति हैं जिन्होंने पृथ्वी को प्रकाश से सजाया. निकोला टेस्ला की वजह से ही electricity घर-घर तक पहुँच पायी है. 
घर-घर तक electricity पहुँचाने वाले निकोला टेस्ला से जुड़ी कुछ बाते-
1. निकोला टेस्ला का जन्म 10 जुलाई साल 1956 को क्रोएशिया में हुआ था.
2. इनके पिता का नाम मिलुटिन टेस्ला और माता का नाम ड्युका टेस्ला था
3. निकोला टेस्ला के पिता एक पादरी थे जो चाहते थे कि निकोला उनकी तरह चर्च में पादरी बने.
4. वह कैलकुलेशन में इतने माहिर थे कि वह अपने मन में ही इंटीग्रेशन कैलकुलेशन के क्वेश्चन सॉल्व कर लेते थे.
5. साल 1875 में निकोला ने पालीटेक्निक में एडमीशन लिया और अपनी पढाई पूरी करने के बाद साल 1881 में एक टेलीग्राम कम्पनी में नौकरी करने लगे.
6. साल 1882 में टेस्ला को थामस एडिसन की कम्पनी की फ़्रांस यूनिट में नौकरी मिल गई जिसके बाद उनके काम से खुश होकर साल 1884 में उनका ट्रांसफर अमेरिका कर दिया गया जिसमें उन्होंने एडिसन के साथ काम किया.
7. वहां से कुछ कारणों से नौकरी छोड़ने के बाद निकोला ने अपने एक मित्र की सहायता से खुद का काम शुरू किया जहाँ AC के बारे में बताकर उन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया.
8. आज उनकी वजह से ही बिजली का घर घर तक पहुंचना संभव हो सका है.
9. टेस्ला ने बिजली के प्रवाह के लिए AC की अवधारणा देने के साथ-साथ और भी आविष्कार किए जिसमें बिजली से चलने वाली मोटर और बिजली पॉवर स्टेशन आदि शामिल हैं.
10. चुम्बकीय प्रभाव,रिमोट कंट्रोल और राडार की खोज भी टेस्ला ने ही की.
11. निकोला को अपने पूरे जीवन में लगभग 300 से भी अधिक के पेटेंट प्राप्त हुए जबकि बहुत से अन्य आविष्कारों पर वो पेटेंट अपने रहते नहीं करवा पाए
12. निकोला टेस्ला को लगभग 8 से भी ज्यादा भाषाओँ का ज्ञान था.
13. टेस्ला अविवाहित थे और रोज 8 से 10 किलोमीटर की पैदल सैर करते थे.
14. टेस्ला अपने जीवन के अंतिम दिनों में पूर्ण शाकाहारी हो गए थे और खाने में दूध, ब्रेड, सब्जी और दही ही लिया करते थे.
15. 7 जनवरी साल 1943 को 86 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया.

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने