प्याज काटने पर क्यों आते हैं आंसू?

प्याज ऐसी सब्जी है जो काटते समय और कभी कभी ख़रीदते समय हमें रुला देती है। ऐसा क्यो?

Presented by
Om Prakash Patidar
Shajapur (M.P.)

प्याज एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना सब्जी अधूरी सी लगती है । भले ही प्याज कितने भी महंगे हो जाएँ लेकिन बिना प्याज के सब्जी अच्छी नहीं लगती । लेकिन प्याज स्वाद देने से पहले हमे रुलाता जरूर है । जब भी प्याज काटते हैं तो वो हमारी आँखों में पानी ले आता है ।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की प्याज काटने पर आंसू क्यों आते हैं और आंखों में जलन क्यों होती है जबकि किसी और सब्जी यहाँ तक की मिर्ची को काटने पर भी आँखों में आंसू नहीं आते ऐसा क्यों होता है ? तो आइये आज आपको बताते हैं इसकी असली वजह की आखिर प्याज काटते समय हमारी आँखों से आंसू क्यों निकलने लगते हैं ।
दरअसल प्याज में एक साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड नामक रसायन पाया जाता है जो की प्याज काटते समय हमारी आँखों की लेक्राइमल ग्लैंड को उत्तेजित करता है और इस वजह से आँखों में आंसू आ जाते हैं । पहले वैज्ञानिकों को लगता था की ऐसा प्याज में मौजूद एलीनेस नामक एंजाइम के कारण होता है लेकिन शोध में पाया गया की इसमें “लेक्राइमेट्री-फैक्टर सिंथेस नामक एंजाइम पाया जाता है और प्याज काटते समय इसमें से ये लेक्राइमेटरी-फैक्टर सिंथेस एंजाइम निकलता है और ये एंजाइम प्याज के अमीनो एसिड को सल्फेनिक एसिड में बदल देता है और साथ ही सल्फेनिक एसिड, साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड में बदल जाता है । जब ये साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड हवा के माध्यम से हमारी आँखों के संपर्क में आता है तो इसके कारण हमारी आँखों की लेक्राइमल ग्लैंड में परेशानी होती है और इससे आँखों में जलन और आंसू आने लगते हैं ।



एक बात और आंसू के डर से प्याज खाना(काटना) मत छोड़िए
जब प्याज काटे तब एक टेबल फैन के सामने बैठ जाये, आँसू नही आएंगे और यदि टेबल फैन नही हो तो ऐसे स्थान पर बैठ कर प्याज काटे जहा हवा बहती हो ऐसा करने से प्याज से निकले रसायन आपकी आंखों में न जाते हुए दूर चले जायेंगे।।
आपको हेलमेट पहनने की भी जरूरत नही, आप सिर्फ प्याज काटते समय उसको जड़ो वाला भाग हटा दीजिये फिर आपको आंसू नही आएंगे क्यो आंसू लाने वाले रसायन प्याज की जड़ वाले भाग में ज्यादा होते है।
अब आप समझ गए होंगे की प्याज काटते समय हमारी आँखों से आंसू क्यों बहने लगते हैं, तो अब ये जानकारी आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें और यदि पसंद आये तो कमैंट्स कर बताये। 

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने