रेफ़्लेसिया (Raffesia arnoldii) सबसे बड़ा पुष्प



विश्व के इस सबसे बड़े और भारी फूल का नाम रेफलिसिया है इसका व्यास साढ़े तीन फुट और वजन बारह किलो होता है। यह जावा के उत्तरी जंगलों में पाया जाता है। रेफलिसिया एक पौधा परजीवी है जो अपना भोजन दूसरे पौधों से प्राप्‍त करता है। इसका तना सफेद रंग का होता है, जो भूमि की ऊपरी सतह पर कुछ दूर जाकर फूल का रूप धारण करता है। इस फूल में पत्तियां नहीं होती।
यह फूल अक्तूबर में खिलना शुरू होता है और मार्च तक इसमें फूल आते हैं यह फूल केसिरया आसमानी और सफेद रंग का होता है। नर और मादा फूलों की संरचना लगभग एक जैसी ही होती है। पूरा फूल दल चक्रों के पांच खंडों में होता है। दल चक्र के बीच में प्यालीनुमा पुष्पनाल होती है जो आधार पर अंडाशय से जुड़ी होती है। नर फूल में पुष्पमाल एक ठोस रचना होती है जिसके ऊपरी सिरे पर एक चौड़ी कोर प्लेट होती है। प्लेट के किनारे पर परागकोष होते हैं। यह फूल लगभग एक हफ्ते तक तरोताजा खिला रहता है। इसकी बेहतरीन खुशूब से जंगल महक उठता है। रंग-बिरंगी तितलियों के दलों को बरबस ही यह फूल अपनी ओर आकृषित करता है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने