काला नमक (Black Salt) क्या है?

What is black salt?
Om Prakash Patidar

काला नमक को हिमालयन काला नमक और ब्लैक साल्ट कहते हैं। यह खनिज नमक का एक प्रकार है जो आम तौर पर गहरे लाली लिए हुए काले रंग का होता है। इसमें से तीखी और सल्फर जैसी गंध आती है। चूर्ण के रूप में यह गुलाबी भूरा या हल्के बैंगनी रंग का होता है।
 इसका निर्माण ज्वालामुखी के पत्थरों से किया जाता है जो दिखने में गुलाबी रंग का होता है। भारत देश में काले नमक का बड़े स्तर पर प्रयोग किया जाता है। भारतीय चाट मसाले में भी काले नमक का अपना ही महत्त्व है। काले नमक में सोडियम क्लोराइड होता है।
इसके अतिरिक्त सोडियम सल्फेट, आइरन सल्फाइड, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि की भी कुछ मात्रा काले नमक में पायी जाती है। इसमें पाए जाने वाले सोडियम क्लोराइड के कारण ही इसका स्वाद नमकीन होता है जबकि आयरन सल्फाइड के कारण इसका रंग बैगनी होता है। इसमें मौजूद गंध इसके लवण और सल्फर के कारण आती है।

सेंधा नमक (Rock Salt) क्या है?



इसे हिमालय की चट्टानों के अतिरिक्त पंजाब में सुखने के पश्चात झीलों की चट्टानों से प्राप्त होता है। यह स्वेत गुलाबी,तथा नीले रंग में उपलब्ध रहता है। इसमें साधारण नमक की तुलना में सोडियम की मात्रा कम होती है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने