चीटियां (Ant) अपना रास्ता कैसे ढूंढती है?

चींटी (Formicidae) एक सामाजिक प्राणी है।
 क्या है इनके समाज के नियम?

Om Prakash Patidar

चीटियों के बारे में कहा जाता है कि वे एकजुट होकर बस्तियों में रहती है। कहीं जाना हो तो वे सब एक साथ जाती है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये छोटी-छोटी चीटियां एक कतार में कैसे चलती है?दोस्तों यह करामात है फेरोमोन्स का। चीटियों में कुछ ऐसी ग्रंथियां है जिनसे फेरोमोन्स केमिकल निकलता है, इसी के जरिये वे एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं। चीटियों के सिर में दो एंटिना होते है जिस वो सूंघने के काम में लेती है। जब भोजन की खोज में निकलना होता है तो उन चीटियों के समूह की रानी चींटी फेरोमोन्स रसायन छोड़ती है, जिसके बाद सभी चीटियां अपने एंटिना से सूंघते हुए उसके पीछे पीछे चलने लगती है।
अगर कोई चींटी कुचला जाती है तो अन्य चीटियां दूसरे ही तरह का फेरोमोन्स छोड़ती है जिसको सूंघते ही सभी चीटियां हमला करने के लिए तैयार हो जाती है।


चींटियों के बारे में मजेदार तथ्य

चींटियां कड़ी मेहनत और सामाजिक जिम्मेदारी को कैसे निभाती हैं यह हम बचपन से कहानियों में सुनते आए हैं. लेकिन इनके बारे में कुछ और भी बड़ी दिलचस्प बातें हैं.

ताकतवर जीव

दुनिया भर में चींटियों की 10,000 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं. आकार में ये 2 से 7 मिलीमीटर के बीच होती हैं. सबसे बड़ी चींटी कार्पेंटर चींटी कहलाती है. उसका शरीर करीब 2 सेंटीमीटर बड़ा होता है. एक चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा भार ढो सकती है.

तेज दिमाग

कीटों में चींटी का दिमाग सबसे तेज माना जाता है. इसमें करीब 250,000 मस्तिष्क कोशिकाएं होती हैं.

काम का बंटवारा

रानी चींटी सबसे बड़ी होती है. इसका अहम काम अंडे देना है, यह हजारों अंडे देती है. नर चींटे का शरीर छोटा होता है. यह रानी चींटी को गर्भवती करने के कुछ दिन बाद मर जाता है. अन्य चींटियों का काम खाना लाना, बच्चों की देखरेख करना, और कालोनीनुमा घर बनाना है. साथ ही रक्षक चींटियों का काम घर की हिफाजत करना होता है.

पैरों से सुनना

असल में चींटियां सुन नहीं सकतीं क्योंकि उनके कान नहीं होते. हालांकि ये जीव ध्वनि को कंपन से महसूस कर सकते हैं. आसपास की आवाज को सुनने के लिए ये घुटने और पांव में लगे खास सेंसर पर निर्भर करते हैं.

दयावान

चींटियों के दो पेट होते हैं. एक में खुद के शरीर के लिए खाना होता है और दूसरे में कालोनी में रहने वाली दूसरी चींटियों के लिए खाना होता है.

उम्र

रानी चींटी की उम्र लंबी होती है, वह 20 साल भी जीवित रह सकती है. उसकी मदद करने वाली अन्य चींटियां करीब 45-60 दिन ही जीवित रहती हैं. और अगर रानी मर जाती है तो कुछ ही दिनों में चींटियों की कालोनी नष्ट हो जाती है.

लड़ाकू चींटियां

चींटियों की हर कालोनी की एक तय सीमा होती है. वे लगातार अपनी सीमा का विस्तार करने की कोशिश करती रहती हैं. अगर ऐसा होता है तो युद्ध छिड़ जाता है जो अक्सर कई घंटों तक या कई बार कई हफ्तों तक भी चलता है.

1 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने