सांप अपनी जीभ बाहर क्यों निकलते है?
Om Prakash Patidar
सॉप पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का प्राणी है सॉप की कई प्रजातीयॉ काफी खतरनॉक होती है। साँप अपनी जीभ की सहायता से सूंघते हैं और आपने आस पास के माहौल का पता लगाते हैं यही कारण है कि सॉप बार-बार अपनी जीभ बाहर निकालते हैं।
सांपों से जुड़े कुछ तथ्य
1. सांप लंबाई के मामले में 10 सेंटीमीटर से लेकर 6.95 मीटर (22.8) फीट लंबाई तक हो सकते हैं.
2. सांपों के काटने से हर वर्ष लगभग 1 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
3. ब्राजील में एक द्वीप है जहां पब्लिक के आने-जाने की मनाही है. यहां कदम-कदम पर सांप देखे जा सकते हैं.
4. दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.
5. हम सपेरों के पास जिन सापों को बीन की धुन पर नाचते देखते हैं. वे सांप बीन की धुन पर नाचने के बजाय उनके मूवमेंट पर नाचते हैं.
6. सांप के जबड़े बेहद लचिले होते हैं. इनकी मदद से वे खुद से बड़ी चीजें भी निगल लेते हैं.
7. सांपों की पलकें नहीं होती.
8. सांप अपनी जीभ की मदद से सूंघते हैं. है न अजीब?
9. सांप अपनी आंखें खुली रख कर ही सोते हैं.
10. दुनिया में आयरलैंड एक ऐसी जगह है जहां सांप बिल्कुल ही नहीं पाए जाते.
11. दुनिया में भले ही सांपों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन सिर्फ 30 सांप ही ऐसे हैं जिनके काटने पर किसी की मौत हो सकती है.
12. हॉगनोस सांप बेहतर अभिनेता होते हैं. वे किसी को देखते ही मृत होने का अभिनय कर सकते हैं और लोगों को चकमा दे सकते हैं.
13. हवा में उड़ने वाले सांप असल में उड़ते नहीं हैं. वे किसी ऊंचे पेड़ से किसी दूसरे पेड़ पर उड़ने के अंदाज में कूदते हैं.
साभार: आजतक
Tags:
वन्य जीव (Wild life)