#टैग(#tag ) क्या होता है?
Om Prakash Patidar
# टैग इसे आपने मोबाइल, कंप्यूटर इन डिवाइस में जरुर देखा होगा और शायद इसका इस्तेमाल भी किया होगा, और सबसे खास बात आजकल लोग इस # टैग का उपयोग सोशल साइट्स जैसे: फेसबुक, पिक्साबूक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम इत्यादि पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, तो क्या आप जानना नही चाहेंगें कि # टैग का मतलब क्या होता है, आइये जानते हैं…
# टैग का मतलब होता है किसी भी लाइन को हाईलाइट करना और उसे लिंक का फॉर्मेट में बदलना | किसी भी अक्षर के आगे या पीछे # टैग लागने से वह अक्षर बोल्ट (Bolt) हो जाता है और उस पर एक लिंक लग जाता है और जब आप इस पर क्लिक करते है तो इस अक्षर से यानि इस प्रोफाइल से जुड़ीं जानकारी आपके सामने आ जाता है | # टैग का यह साधारण अर्थ है |
आज लोग # टैग का इस्तेमाल ज्यादा इसलिए करते है कि जैसे ही उनके द्वारा # टैग लगा कर लिखें अक्षर पर आप क्लिक करेंगें तो उनसे जुडी जानकरी जैसे: पोस्ट इत्यादि अपने आप लाइनवाइज आपके सामने आ जायेंगें | # टैग का सीधा अर्थ होता जिसने यह लाइन पोस्ट किया है उसके द्वारा पोस्ट किया और शेयर किया गया सभी सामग्री आपके सामने ले आना | आजकल सोशल मीडिया में # टेग का काफी अधिक उपयोग किया जा रहा है।।