तड़ित चालक (Lightening rod or lightening conductor) क्या है?
Om Prakash Patidar
तड़ित चालक (Lightening rod or lightening conductor) एक धातु का चालक छड़ होती है जिसे ऊँचे भवनों की आकाशीय विद्युत से रक्षा के लिये लगाया जाता है। तड़ित चालक का उपरी सिरा नुकीला होता है और इसे भवनों के सबसे ऊपरी हिस्से में जड़ दिया जाता है। इन्हें किसी चालक तार आदि से जोड़कर, उस तार को नीचे लाकर धरती में गाड़ (अर्थ) दिया जाता है। तड़ित चालक का अविष्कार बेन्जामिन फ्रेंकलिन ने किया था।
घरों, औद्योगिक इमारतों, टावर के ऊपरी भाग पर तड़ित चालक लगाने से उस भवन को आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान और जन हानि से बचाया जा सकता है।
जब कोई विधुत आवेश युक्त बादल तड़ित के नजदीक से गुजरता है तो उसका सारा आवेश पृथ्वी (earth) में चला जाता है।