गर्मी के दिनों को नाक से खून क्यो आता है?

नकसीर(Nosebleed) क्या है?
Om Prakash Patidar

नकसीर का कारण नासासुरंगों में कहीं पर श्लेष्मल कला में 
फोड़ा (ulcer) बनना होता है। इसमें कोई रक्तवाहिका फट जाती है। इसी से रक्त निकलता है। कभी-कभी रक्त की अधिक मात्रा निकलती है। रोग कभी घातक नहीं होता। इसके अलावा नाक से खून बहने के अन्य कारण भी हो सकते हैं।

नकसीर गर्मियों में ही क्यों होता है ?

कुछ लोगों को लगता है की सर्दियों में ही नाक से खून आता है और यह कुछ हद तक सही भी है। लेकिन गर्मी के कारण भी नाक से खून आता है। गर्मियों में खून आने के कई कारण होते हैं। यह महीना गर्म और सुखा होता है दोनों ही वजह से यह परेशानी होती है। नमी की कमी की वजह से नाक सूखने लगती है जिस वजह से खून आने लगता है और ज्यादा गर्मी के कारण भी यह तकलीफ हो जाती है। 
नकसीर आना या फूटना एक ऐसी समस्या होती है, जिसमें नाक से अचानक रक्तस्त्राव शुरू हो जाता है। यह रक्तस्त्राव किसी को भी और कभी भी हो सकता है। हालाँकि यह बिमारी किसी भी कारण से हो सकती है, लेकिन ज्यादातर यह बिमारी इतनी घातक नहीं होती और खुद ब खुद ठीक भी हो जाती है। लेकिन कभी-कभी यह परेशानी किसी बड़ी बिमारी का संकेत हो सकती है।
नकसीर आने के कारण कुछ इस प्रकार हो सकतें हैं-
1. यदि नाक या सिर में चोट लग जाए तो, नकसीर शुरू हो जाती है।
2. गर्मी नकसीर का सबसे आम कारण होता है, और इन दिनों में कुछ लोगों को नकसीर होना बेहद आम होता है।
3. यदि नाक में कोई चीज चली जाने, और वहां खुरच आ जाए तो।
4. नाक में हुआ फोड़ा या फुंसी भी नाक से रक्त आने का कारण हो सकता है।
5. डिप्थीरिया रोग के कारण भी नकसीर हो सकती है
6. संक्रमण और संक्रमित बुखार के कारण भी नकसीर आ सकती है।
7. उच्च रक्तचाप में नकसीर आना भी सहज होता है।
8. कैंसर या ब्रोंकाइटिस के कारण भी नकसीर आ सकती है
9. शरीर में विटामिन C, B-12 और विटामिन K की कमी से भी, रक्तस्त्राव शुरू हो सकता है।
10. ज्यादा भाग-दौड़ के कारण भी नकसीर आ सकती है
11. कुछ लोगों को, अधिक ऊंचाई पर जाने के कारण भी नकसीर हो सकती है।

नकसीर बंद करने के क्या करे?

नाक को अंगूठे और अंगुली की मदद से बंद करें और नाक को पकड़ कर हल्का सा पीछे ( चेहरे की तरफ ) दबाएँ। आठ-दस मिनट ऐसे ही रहें और मुँह से साँस लें । थोड़ा सा आगे की तरफ झुकें और सिर को भी थोड़ा आगे की तरफ झुकाएँ ।

पीछे की तरफ झुकने से या सिर को पीछे की तरफ झुकाने से रक्त साइनस में , गले में या श्वास नली में जा सकता है जो परेशानी का कारण बन सकता है। अतः शान्ति से बैठें। लेटे नहीं। 
आपका सिर दिल के स्तर से ऊंचाई पर होना चाहिए।
—  सिर पर ठंडा पानी डालने से नकसीर बंद हो जाती है।
—  सूखे वातावरण में नाक में वैसलीन लगाने से नकसीर नहीं आती क्योकि इससे नाक के अंदर से झिल्ली में पपड़ी नहीं आती। इस तरह Naksir  से बचाव होता है।
—  निम्बू के रस की तीन चार बूँद नाक में डालने से  नकसीर बन्द होती जाती है।
नकसीर कब खतरनाक हो सकती है?
जब
—  नाक से बहुत अधिक या तेजी से रक्त बहे।
—  नकसीर के कारण बेहोशी आ जाये।
—  धुंधला दिखाई देने लगे।
—  नकसीर के साथ तेज बुखार या तेज सिरदर्द हो।
ऐसे में स्थिति गम्भीर समझ कर तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिये।

1 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने