सिलिका जेल(Silica gel) क्या है?

इलेक्ट्रॉनिक समान के साथ क्यो रखे जाते है, सिलिका जेल के पाउच?
Om Prakash Patidar

हम जब भी कोई नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद कर लाते हैं उसकी पेकिंग खोलते समय उसमें से सिलिका जेल के छोटे-छोटे पाउच रखे मिलते हैं।
आखिर ये पाउच क्यो रखे जाते है?
सिलिका जेल क्या है?
सिलिका जेल (Silica gel) सिलिका का एक विशेष रूप है जो कणिकामय, कचाभ (vitreous), सरंध्र (porous) होता है। यह सिडिम सिलिकेट से संश्लेषण द्वारा बनाया जाता है। यह टफ (tough) और कठोर होता है। यह प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला खनिज है जिसको शोधन करके कणिकामय या बीड (beaded) के रूप में बना दिया जाता है। इसके रन्ध्रों का औसत आकार 2.4 नैनोमीटर होता है। यह जल कणों के प्रति प्रबल बन्धुता (affinity) प्रदर्शित करता है।
सिलिका जेल के उपयोग-
दैनिक जीवन में इसके छोटे-छोटे बीड (प्रायः 2 x 3 cm) कागज के पैकेटों में देखने को मिलते हैं जो जलवाष्प के शोषण के लिए प्रयुक्त होता है ताकि किसी स्थान विशेष पर अधिक आद्रता के कारण कोई चीज खराब न हो जाय।
इलेक्ट्रॉनिक समान को नमी /आद्रता से बचाने के लिए इन समान की पेकिंग के समय इनमे सिलिका जेल के पाउच को रख दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने