कुत्ते (Dogs) क्यों रोते (Howl) हैं ?

कुत्ते रात में क्यों रोते हैं ? क्या कुत्तो का रोना अशुभ लक्षण है?
संकलन
ओम प्रकाश पाटीदार
शाजापुर (म.प्र.)
रात में कुत्ते क्यों रोते हैं ? सामान्यतः लोगो का यह मानना रहा है कुत्तों का रोना अपशगुन होता है. और ये बात हमारे मन में हमेशा दौड़ती रहती है कि आखिर कुत्ते रात में क्यों होते हैं ? हम हमेशा से ही हमारे पूर्वज की बात मानते आए हैं और कुत्ते का रोना को अपशगुन मानते हैं. यदि कोई कुत्ता रात को रोता है घर के सामने तो हमें यह समझाते हैं हमारे पूर्वज हमारे बड़े बुजुर्ग की कोई मरने वाला है. ऐसा भी कहा जाता है कि कुत्तों का रात का रोना का कारण भुत होते हैं, आत्मा होते हैं. मतलब हमारे आस-पास आत्माओं का वास होता जिसे देख कर कुत्ते रियेक्ट करते हैं और कुत्ते रोते हैं. कुत्तो के रोने के संबंध में सभी के अपने अपने मत और तर्क है।
आईये इसे हम वैज्ञानिक नजरिये से  समझने का प्रयास करते है।
पहले तो हमें यह जानना होगा कि कुत्ते रात को रोते नहीं हाउल (HAUL) करते हैं.जब कुत्ते हाउल करते है तो उसे अपना संदेश किसी को पहुचाना होता है. मतलब जब वहअपना संदेश किसी को पहुंचाने की कोशिश करते हैं तब वे हाउल करते है, हमारे समुदाय में उसे रोना कहते हैं. 
कुत्ते अपनी जगह की लोकेशन किसी साथी कुत्ते तक पहुंचाने के लिए भी हाउल करते हैं. जब दूसरा कुत्ता अपने साथी कुत्ते की लोकेशन पहचान लेता है तो वो भी हाउल करके कंफर्म करता है. अगर कुत्ते किसी दर्द में है या तो उसे कोई तकलीफ हो रही है तो उस वक्त भी हाउल करते हैं. और उसको कोई तकलीफ, अपना दर्द सामने वालों को बयां करने की कोशिश करते हैं तब भी हाउल करते है. जब कुत्ता अपने आप को बहुत अकेला महसूस करता है वैसे कुत्तों को अकेले रहने की आदत नहीं उसे अकेला रहना पसंद नहीं तो इसी कारण से अकेलेपन के कारण से हाउल करते हैं.
कुत्तो के हाउल करने की मुख्य वजह निम्नलिखित है-

दूसरें कुत्तों को सन्देश देने के लिए-

जब कोई कुत्ता अपने साथी कुत्तों तक अपनी लोकेशन पहुँचाना चाहता हो या साथी कुत्तों को ढूँढना चाहता हो तो ये हाउल करके सन्देश देते हैं इसको सुनकर साथी कुत्ते भी हाउल करके अपना जवाब देते हैं

तकलीफ होने पर-

कुत्तों को अगर चोट लग जाए या वो तकलीफ में हो तो दर्द में मारे भी हाउल करते हैं  कुत्ते अक्सर तब भी हाउल करते हैं जब वो कोई बात आपको समझाना चाह रहे हो और आप समझ न सके

अकेला रहना पसंद नहीं-

कुत्तों को इंसानों का साथ पसंद है चाहे फिर वो पालतू हो या गली का कुत्ता हो अगर घर में कुत्तों को अकेला छोड़ दिया जाए तो ये हाउल करने लगते हैं या अगर कोई इनके पास न हो और ये अकेला महसूस कर रहे हो तो भी ये हाउल करते हैं

गुस्सा जाहिर करने के लिए-

कुत्तों को अक्सर तेज आवाज से चिढ होती है जिससे उन्हें गुस्सा आ जाता है या कोई और वजह हो जिससे उन्हें गुस्सा आ जाए तो वो अपनी नाराजगी और वार्न करने के लिए हाउल करते हैं। आपने कई बार नोटिस किया होगा कि जब माइक से तेज़ आवाज़ होती है तब कुत्ते अपना गुस्सा दिखाने के लिए रोने लगते है।

इलाके पर हक़ ज़माने के लिए-

हर कुत्ते का अपन इलाका होता है आपने देखा होगा कि आपकी गली के कुत्ते दूसरे कुत्तों को गली में घुसने नहीं देते दरअसल ये अपने इलाके की रक्षा कर रहे होते हैं जब कोई बाहरी कुत्ता इनके इलाके में घुस आता है तो ये हाउल करके उसे वार्न करते हैं और अपने साथियों को सन्देश देते हैं कि इलाके में कोई घुस आया है

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने