भेड़चाल, किसे कहते हैं? भेड़ें ऐसा क्यों करती हैं?

भेड़चाल, किसे कहते हैं? इसके पीछे का विज्ञान क्या है?
Om Prakash Patidar
Shajapur


जब कोई व्यक्ति बिना सोचे समझे किसी की नकल कर उसी का अनुसरण करता है तो उसे "भेड़ चाल" का नाम दे दिया जाता है।

ऐसा क्यो?

भेड़ एक दूसरे के पीछे चलते हुए झुंड में घुसने का प्रयास क्यो करती है?

भेड़चाल, किसे कहते हैं?
भेड़ें ऐसा क्यों करती हैं?

आइये पहले भेड़ चाल का मीनिंग जान लेते है-
"those who don't have any kind of ideas and vision for themselves and don't have independent way of thinking/ doing… They don't know the end result of their actions because they are following someone with close mind. They follow the crowd,like sheep follow the other sheep mindlessly."

इसके पीछे का विज्ञान क्या है?


अपना दिमाग लगाए बगैर आगे वाले के पीछे हो लेना, बिना जांच परखे हूबहू तरीका अपनाना, आम बोलचाल में इसे ही भेड़चाल कहा जाता है. अगर इंसान ऐसा करें, तो उसे खराब माना जाता है। लेकिन भेड़ों के लिए ऐसा करना जरूरी होता है।

भेड़ (Sheep) एक  बहुत ही सीधा ,सुस्त,लाचार और डरपोक  प्राणी है। जिसे हरदम खतरा महसूस होता रहता है। खतरे के समय भेड़ न तो तेज भाग सकती है और न ही लोमड़ी, सियार, भेड़िये या तेंदुए से अपनी रक्षा कर सकती है.
ऐसे में भेड़ों को समजिक सुरक्षा (Social Security) के तहत उनका बड़ा समुदाय  सुरक्षा की गारंटी देता है. सबसे आगे वाले के पीछे लगकर बाकी भेड़ों को सुरक्षा का अहसास होता है। झुंड में उन्हें लगता है कि वह अब सुरक्षित है। अगर सामने से कोई खतरा आया तो उसका सामना सबसे पहले आगे वाली भेड़ को करना होगा।

लेकिन समस्या सबसे पीछे वाली भेड़ों के सामने भी होती है. शिकारी के पीछे से आने पर वे लाचार हो जाएंगी।इसी वजह से पीछे वाली भेड़ें हमेशा झुंड के बीच में घुसने की कोशिश करती रहती है। इस प्रक्रिया में झुंड का आकार लगातार बदलता रहता है. लेकिन इसके बावजूद सारी भेड़ें होती किसी एक के ही पीछे हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे कि भेड़ चाल क्या है?
भेड़ ऐसा क्यो करती है?

लेकिन कम से कम आप तो ऐसा मत कीजियेगा।
कुछ करने या किसी का अनुसरण करने में अपनी तार्किक सोच का अवश्य उपयोग कीजिये।
यदि कोई व्यक्ति आपके सामने रेल की पटरियों को पैदल पार कर रहा है। आप भी इस मत कीजियेगा।।।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने