गाय सड़क के बीच क्यों बैठती है?

Why Cows like to sit in middle or side of road or on dividers?
Om Prakash Patidar


किसी सड़क या राजमार्ग (Highway) से गुजरते समय आपकी नज़र सड़क के बीचों-बीच  खड़ी गायो पर जरूर पड़ी होगी। हो सकता है, आपके मन मे ये प्रश्न भी जरूर आया होगा कि गाय सड़क के बीच क्यों बैठती है?
क्या इसकी भी कोई खास वजह है?
जी हाँ इसके पीछे भी एक खास कारण है।
गाय को मध्य या सड़क के किनारे या डिवाइडर पर बैठना पसंद है क्योंकि चलती तेजी से यातायात मक्खियों और कीड़े से जानवरों के शरीर से दूर हो जाता है, और जानवर को हर बार अपनी पूंछ को हिलाने की आवश्यकता नही पड़ती है। इस प्रकार वे सड़कों पर बैठे / बैठने में आसान, आराम और सहज पाते हैं।
यह आम तौर पर भारत में मानसून / बरसात के मौसम में होता है। क्योंकि उस समय, सड़के सबसे अच्छी जगह हैं जो मिट्टी, पानी और कीड़ों के बिना स्वच्छ हैं।

इसलिए यह पानी, कीचड़, मक्खियों और कीड़ों से बचने के लिए सड़क पर बैठने के लिए पशु वृत्ति है। जो इन्हें इस सब समस्याओं से मुक्ति दिलाती है। लेकिन इन सब मे उनको जान का खतरा जरूर रहता है। अब गाय ये थोड़ी जानती है कि अमुक ट्रक/बस वाला उसे टक्कर मार कर भाग जाएगा।

2 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

  1. पर मक्खी के स्तन पर उनसे भी विशालकाय वाहन आते है उनका क्या ??
    गाय तो अपनि जगह पर ही बैठती है
    मानव ने उनके बैठने की जगह पर सड़के बनवा दी उनके लिए तो बिल्कुल भी जगह नही बची
    अगर रोड के एक ओर बैठे तो एक तरफ के दुकानदार भगाते है दूसरी ओर बैठे तो ठेले वाले मारने दौड़ते है
    प्रश तो यह होना चाहिए कि मानव ने जानवरो के घरों को छीनकर पेड़ो को उजाड़कर सड़के क्यो बनवाई
    प्रायः शहरी क्षेत्रों में गाय सड़क पर बैठती है क्योंकि दुकानदार सब्जी वाले सड़क के किसी भी ओर बैठने नही देते
    सभी पशुओ के लिए गाय हेतु इनकी सुरक्षा के लिए सरकार को कदम बढ़ाना चाहिए
    धन्यवाद....
    Please reply.

    जवाब देंहटाएं
  2. मक्खी के स्थान पर पड़ा जाय

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने