डॉक्टरों दवाई के पर्चे पर Rx क्यो लिखते है?
लैटिन भाषा में Rx एक चिन्ह है जिसका अंग्रेजी में मतलब Take होता है। इस हिसाब से इसका मतलब हुआ ‘लेना’। इसका एक सीधा सा मतलब ये है कि डॉक्टर आपको वे दवाएं लेने के लिए कह रहा है।
Rx के बारे में कहा जाता है कि मिस्त्र के ही एक देवता हैं होरस जिनकी आंख Rx की तरह है। उनकी इस आंख को अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है और इसलिए एक वजह ये भी है कि डॉक्टर पर्चे पर Rx लिखते हैं।
दवाई के पर्ची पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई लिखावट के लिए तो हर किसी का यही कहना होता है कि क्या लिखा है कुछ समझ नहीं आ रहा है या फिर कितनी खराब लिखावट है डॉक्टर की। डॉक्टर्स कई बार शॉर्टकट में भी पर्चे पर लिख देते है। दरअसल डॉक्टर की लिखावट में छुपे होते है कई राज।
आज हम आपको बताते है कि आखिर क्या लिखते है । इनमे से प्रमुख शब्द है...
Rx= उपचार
q= प्रत्येक
qD= प्रतिदिन
qOD= हर एक दिन छोड़कर
qH= हर घंटे
S= के बिना
C= के साथ
SOS= जरूरत पड़ने पर
AC= भोजन से पहले
PC= भोजन के बाद
BID= दिन में दो बार
TID= दिन में तीन बार
QID= दिन में चार बार
OD= दिन में एक बार
BT= सोते समय
BBF= नाश्ते से पहले
BD= रात को भोजन से पहले
Tw= हफ्ते में दो बार
QAM= हर सुबह
QP= हर रात
Q4H= हर चार घंटों में
HS= सोते समय
PRN= जरूरत के मुताबिक
प्रमुख डॉक्टरी संकेतो के भावार्थ निम्न है-
AC
अगर डॉक्टर ने पर्ची पर अंग्रेजी में AC लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको दवा खाने से पहले लेनी है।
PC
पर्चे पर अगर आपको pc लिखा दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब है कि आपको दवा खाने के बकाद लेनी है।
OD
इसका मतलब है कि आपको दवा दिन में एक बार ही लेनी है। अगर दवा एक से ज्यादा बार ली गई तो वो नुकसान कर सकती है।
BD/BDS
अगर डॉक्टर ने पर्चे पर bd/bds लिखा है तो इसका मतलब होती है कि दवा को दो ही बार लेना है। वहीं अगर TDS लिखा है तो इसका तमलब है कि दवा तीन बार लेनी है और अगर QTDS लिखा है ताक दवा को दिन में चार बार लेना होता है।
SOS
डॉक्टर जब नर्चे पर एसओएस लिखे तो इसका मतलब होता है कि दवा तका सेवन तब ही किया जाए जब किसी तरह की इमरजेंसी हो। जैसे ज्यादा दर्द हो रहा हो या दिक्कत ज्यादा महसूस हो रही हो।
Ad Lib
इसका मतलब होता है कि डॉक्टर ने जितनी मात्रा तया कर दी है दवा उतनी ही लो।
PO
इसका मतलब है कि दवा को किसी इंजेक्शन या अन्य तरीके से नहीं लेना है। उसको मुंह से ही लेना है।
GTT
इसका मतलब होता कि जो दवा है वो ड्रॉप्स हैं।
Om Prakash Patidar
अक्सर डॉक्टरों को दवाई का पर्चा लिखते वक्त आपने उसके सबसे ऊपर Rx लिखते हुए देखा होगा। जाहिर है आपके दिमाग में ये सवाल भी आया होगा कि ऐसा क्यों लिखा जाता है। अगर आपको नहीं पता कि दवाई के पैकेट और डाक्टर के पर्चे पर Rx क्यों लिखा जाता है तो चलिए हम आपको बता देते हैं।लैटिन भाषा में Rx एक चिन्ह है जिसका अंग्रेजी में मतलब Take होता है। इस हिसाब से इसका मतलब हुआ ‘लेना’। इसका एक सीधा सा मतलब ये है कि डॉक्टर आपको वे दवाएं लेने के लिए कह रहा है।
Rx के बारे में कहा जाता है कि मिस्त्र के ही एक देवता हैं होरस जिनकी आंख Rx की तरह है। उनकी इस आंख को अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है और इसलिए एक वजह ये भी है कि डॉक्टर पर्चे पर Rx लिखते हैं।
दवाई के पर्ची पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई लिखावट के लिए तो हर किसी का यही कहना होता है कि क्या लिखा है कुछ समझ नहीं आ रहा है या फिर कितनी खराब लिखावट है डॉक्टर की। डॉक्टर्स कई बार शॉर्टकट में भी पर्चे पर लिख देते है। दरअसल डॉक्टर की लिखावट में छुपे होते है कई राज।
आज हम आपको बताते है कि आखिर क्या लिखते है । इनमे से प्रमुख शब्द है...
Rx= उपचार
q= प्रत्येक
qD= प्रतिदिन
qOD= हर एक दिन छोड़कर
qH= हर घंटे
S= के बिना
C= के साथ
SOS= जरूरत पड़ने पर
AC= भोजन से पहले
PC= भोजन के बाद
BID= दिन में दो बार
TID= दिन में तीन बार
QID= दिन में चार बार
OD= दिन में एक बार
BT= सोते समय
BBF= नाश्ते से पहले
BD= रात को भोजन से पहले
Tw= हफ्ते में दो बार
QAM= हर सुबह
QP= हर रात
Q4H= हर चार घंटों में
HS= सोते समय
PRN= जरूरत के मुताबिक
प्रमुख डॉक्टरी संकेतो के भावार्थ निम्न है-
AC
अगर डॉक्टर ने पर्ची पर अंग्रेजी में AC लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको दवा खाने से पहले लेनी है।
PC
पर्चे पर अगर आपको pc लिखा दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब है कि आपको दवा खाने के बकाद लेनी है।
OD
इसका मतलब है कि आपको दवा दिन में एक बार ही लेनी है। अगर दवा एक से ज्यादा बार ली गई तो वो नुकसान कर सकती है।
BD/BDS
अगर डॉक्टर ने पर्चे पर bd/bds लिखा है तो इसका मतलब होती है कि दवा को दो ही बार लेना है। वहीं अगर TDS लिखा है तो इसका तमलब है कि दवा तीन बार लेनी है और अगर QTDS लिखा है ताक दवा को दिन में चार बार लेना होता है।
SOS
डॉक्टर जब नर्चे पर एसओएस लिखे तो इसका मतलब होता है कि दवा तका सेवन तब ही किया जाए जब किसी तरह की इमरजेंसी हो। जैसे ज्यादा दर्द हो रहा हो या दिक्कत ज्यादा महसूस हो रही हो।
Ad Lib
इसका मतलब होता है कि डॉक्टर ने जितनी मात्रा तया कर दी है दवा उतनी ही लो।
PO
इसका मतलब है कि दवा को किसी इंजेक्शन या अन्य तरीके से नहीं लेना है। उसको मुंह से ही लेना है।
GTT
इसका मतलब होता कि जो दवा है वो ड्रॉप्स हैं।