राष्ट्रीय आई.सी.टी.(ICT)अवार्ड क्या है?

National ICT Award for School Teachers
Om Prakash Patidar

राष्ट्रीय आई.सी.टी.अवार्ड- 2017 हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के शिक्षक ओम प्रकाश पाटीदार का चयन

ICT अवार्ड क्या है?

मानव संसाधान विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 से देश भर के स्कूलों में सूचना और संचार प्रोद्योगिकी के उपयोग करते हुए शिक्षा में नवाचारों के लिए आई.सी.टी का उपयोग करने के लिए शिक्षको के लिए राष्ट्रीय आई.सी.टी. अवार्ड प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार उन शिक्षको को प्रदान किया जाता है, जिन्होने स्कूल पाठ्यक्रम ओर विषय शिक्षण में प्रौद्योगिकी समर्थित शिक्षा को प्रभावी ढंग से ओर नवीन रूप से एकीकृत करते हुए छात्र-छात्रओं के सीखने मे वृद्धि की है। उनमें चुनिन्दा शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी द्वारा चयन किया जाता है। इस वर्ष शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षक ओम प्रकाश पाटीदार का चयन राष्ट्रीय आई.सी.टी.अवार्ड 2017 के लिए किया गया है।
नवाचार जिनके आधार पर किया गया है चयन-
1.अवधारणा विकास कार्यक्रम - ओम प्रकाश पाटीदार उनके द्वारा संचालित अवधारणा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आॅन लाइन लेब के माध्यम से विज्ञान के प्रयोग करवाते है। आॅनलाइल लेब में कक्षा 6 से 10वी तक के बच्चे विज्ञान विषय से सम्बन्धित प्रयोगों का कम्प्यूटर लेपटाॅप या मोबाइल पर कही भी कभी भी निःषुल्क बिना किसी प्रयोग शाला में जाये बिना कर सकते है। इस कार्यक्रम का संचालन उन विद्यालयों के बच्चों के लिए किया जा सकता है जहाॅ प्रयोगशाला की उपलब्धता नही है।
2.सोशल मिडिया का शिक्षण में अनुप्रयोग-आज के समय में बच्चों द्वारा सोशल मिडिया के दुरूपयोग को लेकर उनके पालक चिंतित रहते है। ऐसे में सोशल मिडिया का उपयोग शिक्षण के लिए करने के नवाचार के अन्तर्गत उन्होने शिक्षक से सम्बन्धित विड़ियों को यू-ट्यूब तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा बनाये गये शिक्षक अभिव्यक्ति मंच पर अपलोड किया गया है। जिनका उपयोग छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षको द्वारा भी किया जा रहा है। इसी श्रंख्ला में विज्ञान एवं समाज नाम से ब्लागर पर पाटीदार द्वारा 400 से अधिक टापिक्स पर विज्ञान से सम्बन्धित शिक्षण विषय वस्तु प्रकाशित की गयी है। इन टापिक्स कोे देश विदेश के एक लाख पचार हजार से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको द्वारा पड़ा जाता है। अनैक विद्यालयों में इस टाॅपिक्स को प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को पढाया जाता है। यह टापिक्स www.myscience-mysociety.blogspot.com पेज पर निःशुल्क देखी एवं डाउनलोड की जा सकती है। इसी प्रकार की विज्ञान विषय से सम्बन्धित विषय वस्तु को फेसबुक ओर गुगल प्लस पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

CITATION
(ICT awardee-2017)

Mr. Om Prakash Patidar has been working as a science teacher in a higher secondary school. Recognising the limitation of a conventional classroom teaching and the need to enhance its scope he has been using ICT to develop scientific temperaments among his students and society. He frequently uses social networking sites for teaching science in a constructive way for improving teaching learning process.
He has been published and shares more than 500 topics on his blog (http://www.myscience-mysociety.blogspot.com) which has more than 2 lakh previews. He also uses online lab for science students to avail and experience laboratory facilities as anytime and anywhere mode.


As an active member of the state’s resource team he has been helping teachers to benefit from ICT through forums, sharing            e-contents etc. He has set a personal example in demonstration ICT integration in his own classroom.

ICT अवार्ड से सम्बंधित कुछ तथ्य-

(National ICT Award for School Teachers)
■ यह अवार्ड पूरे देश के सभी 28 राज्य 7 केंद्र शासित प्रदेश सहित CISE, CBSE, CTSA, KVS, NVS एटॉमिक स्कूल तथा रक्षा मंत्रालय संचालित स्कूल के 87 शिक्षकों दिया जाता है।
■ यह पुरस्कार
वर्ष 2010 में 13,
वर्ष 2011 में 07,
वर्ष 2012 में 09,
वर्ष 2013 में 12,
वर्ष 2014 में 09,
वर्ष 2015 में 11,
वर्ष 2016 में 24 तथा
वर्ष 2017 में 43 शिक्षकों को दिया गया है।
इस प्रकार अब तक 07 वर्षो में कुल आवंटित संख्या 609 में से 128 शिक्षको को ही दिया गया है।

1. शिक्षण के दौरान सूचना संचार तकनिकी के उपयोग को लिए विद्यालयीन शिक्षको को प्रतिवर्ष दिया जाता है राष्ट्रीय आई.सी.टी. अवार्ड।
2..2010 से प्रतिवर्ष दिया जाता है राष्ट्रीय आई.सी.टी.अवार्ड।
3. 21 नवम्बर को दिल्ली में राष्ट्रपति एवं मानव संसाधान विकास मंत्री करेगे सम्मानित।
4. अभी तक मध्यप्रदेश से सिर्फ दो शिक्षकों ही मिला है यह सम्मान।
5. 2014 में शाजापुर के मनोहर राय को मिला है मिला है यह सम्मान।
6. 2017 के लिये ओम प्रकाश पाटीदार का किया गया है चयन।
7. शिक्षक के नवाचारों पर केन्द्रीय शैक्षिक तकनिकी संस्थान नई दिल्ली द्वारा एवं डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बनायी गयी है।
8. मध्यप्रदेश में शाजापुर जिला एक मात्र ऐसा जिला है जिसके दो शिक्षको को मिल रहा है यह पुरस्कार।
9. ओम प्रकाश पाटीदार का चयन मध्यप्रदेश शासन द्वारा नचाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार 2017 के लिए भी किया गया है।

ICT अवार्ड के परिणाम और इस अवार्ड के लिए आवेदन करने संबंध में CIET-NCERT का संदेश

Results for National ICT Award for School Teachers - 2017 declared. In all 43 awardees selected. Awards ceremony scheduled on 21 November 2018 at New Delhi. Congratulations to the selected teachers. All the best for others.

Link for ICT Award 2017. Please see the details on the following link:

ICT अवार्ड के आवेदन एवं परिणाम के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए-

http://ciet.nic.in/pages.php?id=ict-awards&ln=en

http://ciet.nic.in/upload/National_Award_for_Teacher_2017.pdf


एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने