हमारे शरीर में तिल क्यों निकलते हैं ?

Why mole appears in our body?
Om Prakash Patidar

तिल को लेकर हमारे समाज मे अनेक अंधविश्वास फैले हुए है। कोई कहता है शरीर मे अमुक जगह तीन होने से ये लाभ होगा अमुक जगह तीन होने से ये नुकसान.....
जबकि तिल एक त्वचा की अतिवृद्धि हो सकती है अथवा यह मेलेनिन के एक स्थान पर एकत्रित होने के कारण दिखाई देते है। 
आइये जानने का प्रयास करते है कि-

तिल क्या होते हैं ?

तिल, त्वचा पर एक वृद्धि होती है जो आमतौर पर भूरे या काले रंग की होती हैं।
अधिकांश तिल बचपन की शुरुआत में या व्यक्ति के जीवन के पहले 25 वर्षों के दौरान उत्पन्न होते हैं।
जैसे-जैसे साल बीतते हैं, तिल आमतौर पर धीरे-धीरे बदलते रहते हैं, कभी उभरते हैं या रंग बदलते हैं। कभी-कभी तिल में बाल भी विकसित हो सकते हैं। कुछ तिल बिल्कुल भी नहीं बदलते और कुछ समय के साथ धीरे-धीरे गायब हो सकते हैं।
जज्यादातर तिल समय के साथ-साथ बदल सकते हैं और कुछ उम्र के साथ गायब भी हो सकते हैं।

हमारे शरीर पर तिल क्यों निकलते हैं?

हमारे शरीर की त्वचा का रंग शरीर में उपस्थित Melanin पदार्थ वाली cells पर निर्भर करता है। गोरी त्वचा में melanin पदार्थ वाली cells कम होती हैं, जबकि काले या सांवले रंग वाली त्वचा में अधिक होती हैं। कभी कभी ये melanin वाली cells एक जगह एकत्रित हो जाती है। इससे त्वचा का वह स्थान कुछ अधिक ही काला हो जाता है, जिसे तिल कहते हैं।

तिल के क्या कारण होते हैं ?

तिल तब उत्पन्न होते हैं जब त्वचा की कोशिकाएं फैलाने के बजाय एक जगह एकत्रित हो जाती हैं। इन कोशिकाओं को मेलेनोसाइट्स (Melanocytes) कहा जाता है और वे ऐसा रंगद्रव्य बनाती हैं जो त्वचा को उसका प्राकृतिक रंग देता है। सूरज की किरणों के संपर्क में आने के बाद, किशोरावस्था के दौरान और गर्भावस्था के दौरान, तिल गहरे हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने