क्या L.P.G.गैस सिलेण्डर की भी अवसान तिथि (Expiry Date) होती है?

Does L.P.G. Gas Cylinder also have an Expiry Date?
Om Prakash Patidar

आप जब भी बाजार से कोई खाद्य पदार्थ या दवाई लाते है तब उसे खरीदते समय विक्रेता से उस पदार्थ की एक्सपायरी डेट के बारे में पता जरूर करते होंगे। क्योंकि एक्सपायरी डेट के पश्चात उस पदार्थ का उपयोग आपके लिए जान लेवा हो सकता है।
लेकिन क्या क्या L.P.G.गैस सिलेण्डर की भी अवसान तिथि (Expiry Date) होती है?
जी हा L.P.G.गैस सिलेण्डर की भी "एक्सपायरी डेट" होती है।
एक्सपायरी डेट निकलने के बाद गैस सिलेण्डर को इस्तेमाल करना बम की तरह खरतनाक हो सकता है। आमतौर पर गैस सिलेण्डर की रिफील लेते समय उपभोक्ताओं का ध्यान इसके वजन और सील पर ही होता है।
उन्हें सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट की जानकारी ही नहीं होती।
इसी का फायदा एलपीजी की आपूर्ति करने वाली कंपनियां उठाती हैं और धड़ल्ले से एक्पायरी डेट वाले सिलेण्डर रिफील कर हमारे घरों तक पहुंचाती हैं।
यहीं कारण है कि गैस सिलेण्डरों से हादसे होते हैं।



कैसे पता करें एक्सपायरी डेट?


सिलेण्डर के उपरी भाग पर उसे पकड़ने के लिए गोल रिंग होती है और इसके नीचे तीन पट्टियों में से एक पर काले रंग से सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट अंकित होती है। इसके तहत अंग्रेजी में A, B, C तथा D अक्षर अंकित होते है तथा साथ में दो अंक लिखे होते हैं।
A अक्षर साल की पहली तिमाही (जनवरी-फरवरी-मार्च),
B साल की दूसरी तिमाही (अप्रेल-मई-जून),
C साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-अगस्त-सितम्बर)
तथा
D साल की चौथी तिमाही ( अक्टूबर -,नवंबर-दिसंबर को दर्शाते हैं।
इसके बाद लिखे हुए दो अंक एक्सपायरी वर्ष को संकेत करते हैं।


यानि यदि सिलेण्डर पर B 13 लिखा हुआ हो तो सिलेण्डर
की एक्सपायरी मार्च 2013 है। इस सिलेण्डर का "जून 2013" के बाद उपयोग करना खतरनाक होता है।
इस प्रकार के सिलेण्डर बम की तरह कभी भी फट सकते हैं।
ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इस प्र


एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने