Why is baldness only in men? Why not in womRen?
Om Prakash Patidar
आपने कई पुरुषों का गांजा सिर देखा होगा, लेकिन क्या अपने कोई गंजी महिला देखी है?
शायद नही या बहुत कम!!
आपके मन मे यह संशय तो जरूर होगा कि पुरुष ही गंजे क्यो होते है? महिलाएं क्यो नही?
आइये जानने का प्रयास करते है-
पहले जान लेते है, कि आखिर ये-
गंजापन क्या है?
गंजापन (Baldness) की स्थिति में सिर के बाल बहुत कम रह जाते हैं। गंजापन की मात्रा कम या अधिक हो सकती है। गंजापन को एलोपेसिया भी कहते हैं। जब असामान्य रूप से बहुत तेजी से बाल झड़ने लगते हैं तो नये बाल उतनी तेजी से नहीं उग पाते या फिर वे पहले के बाल से अधिक पतले या कमजोर उगते हैं। इसके चलते बालों का कम होना या कम घना होना शुरू हो जाता है और ऐसी हालत में सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि यह स्थिति गंजेपन की ओर जाती है।
पुरुष ही गंजे क्यो होते है? महिलाएं क्यो नही?
पुरुषों में गंजापन टेस्टोस्टेरॉन नाम के हार्मोन के कारण होता हैऔर यह हार्मोन महिलाओं मे नहीं पाया जाता है लेकिन फिर भी महिलाओं मे पोषण की कमी के कारण बाल झड़ने लग जाते हैं। पुरुषों में पाए जाने वाले कुछ एंजाइम टेस्टोस्टेरॉन को डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन में बदल देते हैं और डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन बालों को पतला एवं कमजोर कर देता है। जिसके कारण बाल झड़ते झड़ते गंजापन की स्थिति आ जाती है। यानी पुरुषों के गंजेपन की मुख्य वजह टेस्टोरोन - डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन जैसे हार्मोंस ही है। अब कभी कभी कुछ महिलाओं के बाल भी झड़ने लग जाते है उसके पीछे पोषक तत्वों की कमी या त्वचा में कोई इन्फेक्शन भी हो सकता है।
गंजेपन के लिए अन्य प्रमुख कारण-
पुरुष और महिलाओं में हार्मोन्स के अतिरिक्त गंजेपन के लिए निम्न कारण भी हो सकते है-
- कुपोषण या शराब
- बाल देखभाल उत्पादों की गलत पसंद;
- विभिन्न रोग (मधुमेह, थायरोटॉक्सिकोसिस, एनीमिया, आदि);
- सीधे सूर्य की रोशनी;
- ठंडी हवा;
- तापमान में उतार चढ़ाव;
- विकिरण एक्सपोजर, आदि