The henna leaves are green, while it gives red color to the skin, hair and nails? Why does this happen?
Om Prakash Patidar
मेंहदी (Henna) का वानस्पतिक नाम (Lawsonia inermis) है। इसका प्रयोग हाथों की सुंदरता बढ़ाने, बालो को रंगने तथा पूजन पाठ में किया जाता है।
यह एक झाड़ी बहुवर्षीय होती है। मेहँदी की पत्तियां हरी होती है, जबकि इसी हरे रंग की पत्ती के पाउडर को त्वचा पर लगाने पर यह सुर्ख लाल रंग देती है।
मेहंदी के रंग देने का रसायन-
मेहंदी की पत्तियो में लॉनसोन नामक रसायन पाया जाता है।लॉनसोन (2-हाइड्रॉक्सी-1,4-नैफ्थोक्विनोन), जिसे हेनेटोटेनिक एसिड के रूप में भी जाना जाता है यह मेहंदी की पत्तियों में विद्यमान रहता है।
यह लॉनसोन त्वचा और बालों में प्रोटीन केराटिन (किरेटिन प्रोटीन, बाह्य कंकाल (exoskelton) यानि कि त्वचा, नाखून, बाल आदि में होता है) के साथ रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करता है, जिसके परिणामस्वरूप सुर्ख लाल रंग (डाई) आता है जो बहुत दिनों तक रहता है।
यह एक झाड़ी बहुवर्षीय होती है। मेहँदी की पत्तियां हरी होती है, जबकि इसी हरे रंग की पत्ती के पाउडर को त्वचा पर लगाने पर यह सुर्ख लाल रंग देती है।
मेहंदी के रंग देने का रसायन-
मेहंदी की पत्तियो में लॉनसोन नामक रसायन पाया जाता है।लॉनसोन (2-हाइड्रॉक्सी-1,4-नैफ्थोक्विनोन), जिसे हेनेटोटेनिक एसिड के रूप में भी जाना जाता है यह मेहंदी की पत्तियों में विद्यमान रहता है।
यह लॉनसोन त्वचा और बालों में प्रोटीन केराटिन (किरेटिन प्रोटीन, बाह्य कंकाल (exoskelton) यानि कि त्वचा, नाखून, बाल आदि में होता है) के साथ रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करता है, जिसके परिणामस्वरूप सुर्ख लाल रंग (डाई) आता है जो बहुत दिनों तक रहता है।
स्नेह का रंग
जवाब देंहटाएं