Why newborn babies do not shed tears when they cry?
Om prakash Patidar
जब कोई बड़ा इंसान रोता है तो उसकी आँखों से आंसू और नाक से पानी बहने लगता है, खास कर महिलाओ के आंसू तो एक धारा के रूप में बहते रहते है।
लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि बड़े रोते है तो आखों से आंसू के निकलते देर नही लगती। पर यदि वही कोई नवजात शिशु रोता है। तब वह अपनी और हमारा ध्यान खींचने के लिए ऊ...ऊ...ऊ..... की आवाज़ निकालने के साथ ही उसका चेहरा भले ही लाल हो जाये पर आखों से एक भी आसूं नही टपकता है।
आखिर इसके पीछे क्या कारण हो सकता/सकते है?
हमारे शरीर मे बहुत सी ग्रंथियां (Glands) होती है, यह ग्रंथियां बहुत से उपयोगी पदार्थ जैसे हॉर्मोन्स, एंजाइम,लार (Saliva) को स्त्रावित करती है । ऐसी ही ग्रंथि जिसे हम लैक्रिमल ग्लैंड (Lacrimal Gland) कहते है।
अश्रु ग्रंथि (Lacrimal glands) क्या है?
अश्रु ग्रंथि (लैक्रिमल ग्लैंड) बादाम के आकार की दो थैलियां सी होती हैं। यह ग्रंथि आंसू (tear) स्त्रावित करती है।
नवजात शिशु के रोने पर आंसू क्यो नही आते है?
नवजात बच्चों की आंखों में लैक्रिमल ग्लैंड्स से आँखों तक लाने वाली थैलिया उनके जन्म के एक महीने के बाद से बनना चालू होते हैं. किसी किसी बच्चे में ये लैक्रिमल ग्लैंड बनने के लिये तीन महीने तक का भी समय लग सकता है। इसी कारण से एक से छः माह तक के बच्चे को रोते समय सामान्यतः आंसू नही आते है।
क्या आंसू निकलना आवश्यक है?
आंखों से आंसू का निकलना आंखों के लिए उपयोगी होता है. दरअसल, हमारी आखों से आंसुओं के निकलने की प्रक्रिया एक ड्रेनेज-सिस्टम की तरह काम करती है। ये ग्रंथियां हमारी आंख के कोने से होते हुए नाक के अंदरूनी सिरों को छूते निकलती है। जिस कारण जैसे ही आंख में धूल कण या कीड़े-मकोड़े गिर जाते है या हल्की सी चोट लगने पर, तत्काल इससे आंसुओं का स्त्राव होना शुरू हो जाता है। यह आंसू आंखों की सफाई करने के साथ साथ आंखों को चिकनाई प्रदान के उन्हें घर्षण से बचाते है।
Great Dear...
जवाब देंहटाएंToo good
जवाब देंहटाएं