छिपकली हमारे घरों में ही क्यो रहती है?

Why does house lizards live in our houses?
Om Prakash Patidar

कोई भी प्राणी उस स्थान को अपना निवास बनाता है जहाँ उसे-
1. रहने के लिए सुरक्षित स्थान।
2. खाने के लिए भोजन।
3. रहने के लिए उपयुक्त तापमान।

मिलता है, तो वह प्राणी उस स्थान या उस स्तान के आसपास अपना आवास बनाता लेता है, यही कारण है कि छिपकली हमारे घरों में राहती है। 
छिपकली को हमारे घरो में रहने और छुपने के लिए बहुत सी दराजें, छेद, कोने, अलमारी, दरवाजे के पीछे, तस्वीर व दीवार घड़ी के पीछे सुरक्षित और पर्याप्त स्थान मिल जाता है। इस स्थानों पर छिपकली को उसके दुश्मन ढूढ नहीं पाते। छिपकली को हमारे घरों में होने वाले प्रकाश स्त्रोत के आसपास खाने के लिये झींगुर, मक्खी, मच्छर सहित अन्य कीट पतंगे पर्याप्त मात्रा में मिल जाते है। हमारे  घर के अंदर का तापमान भी बाहर खुले स्थान की अपेक्षा अधिक होता है, जिससे छिपकली प्रतिकूल परिस्थिति में बड़े आराम से रह सकती है। 
सर्दी के दिनों में छिपकली शीत निन्द्रा (हाइबरनेशन) में जाकर सोने के लिए भी वे उपयुक्त स्थान मिल जाता हैं।

3 टिप्पणियाँ

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने