किसी-किसी को छः उंगलियां क्या होती है? क्या यह अशुभ लक्षण है??

What does it mean if you have more than five fingers on a hand?
ओम प्रकाश पाटीदार

कुछ  समाचार पत्रों और TV चेनल्स द्वारा बताया जाता है, कि हाथों में छह अंगुल‍ियां होना किसी सौभाग्‍य की निशानी है। कुछ ज्योतिष मानने वाले लोगो ने इसे अशुभ माना है। क्या वास्तव में हाथ/ पैर में अतिरिक्त उंगली होने का शुभ-अशुभ, सौभाग्य-दुर्भाग्य से कोई संबंध है? विज्ञान के अनुसार तो बिल्कुल नही।
क्यो होती है हाथ व पैर में छः उंगलियां?
हाथ और पांव में अतिरिक्‍त अंगुली निकल आने के पीछे एक जेनेटिक डिसऑर्डर होता है जिसे बहुउँगलियता (Polydectyly) कहा जाता है। हर 500 में से एक बच्चा 6 उंगलियों के साथ पैदा होता है यह ना सिर्फ हाथों में होता है। बल्कि पैरों में भी देखने को मिलता है। बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन के हाथों में भी छः उंगलियां है।

पॉलीडैक्टली डिसऑर्डर क्या है?
किसी इंसान के हाथ-पैरों में छः उंगलियां होने के पीछे अनुवांशिक कारण (Genetic Disorder) से ऐसा होता है।इस जेनेटिक कंडीशन को ग्रेग (Greig) कहा जाता है. इस डिस्ऑर्डर से हाथ या पैर की उंगलियों की बनावट बिगड़ जाती है. अतिरिक्त उंगलियां उग आती हैं. यह डिसऑर्डर पीढ़ी दर पीढ़ी भी चला आता है। अगर किसी के माता-पिता या करीबी रिश्तेदार को ये डिसऑर्डर है तो उनके बच्चों में इसके हो जाने की संभावना पचास फीसदी बढ़ जाती है। कोई जरूरी नहीं है कि हर केस में पूरी उंगली ही निकलें। ये भी हो सकता है कि स्किन पर हलका सा उभार हो। इसको सर्जरी कराकर आसानी से निकाला जा सकता है। इससे केवल एक मार्क ही बचा रह जाता है।

क्या मनुष्य के अलावा अन्य जानवरों को भी हो सकती है एक्स्ट्रा उंगलियां?
बिल्लियों के अगले पंजे में आमतौर पर पांच और पिछले पंजे में चार उंगलियां होती हैं. लेकिन बहुत सारी बिल्लियां पॉलीडैक्टल होती हैं. मुर्गों की भी कई ब्रीड्स में सामान्य से ज्यादा उंगलियां पाई गईं. कुत्तों और चूहों में ये डिस्ऑर्डर पाया जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने