पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें

Points to remember for reading and in exam time-
1 - पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है ।
2 - पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।
3 - पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,""
4 - पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे ।
5- कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े ।
6 - रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें ।
7 - शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।
8- पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें , ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
9 - पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें ।
10 - संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है ।
11- चित्रों , मानचित्रो , ग्राफ , रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े । ये अधिक समय तक याद रहते है ।
12- पढाई में कंप्यूटर या इन्टरनेट की मदद ले सकते है।

परीक्षा कक्ष में एक विद्यार्थी को किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिये ?

1.परीक्षा कक्ष में हमेशा समय पर प्रवेश करना चाहिये !
2.निर्धारित रोल नंबर पर बैठना चहिये !
3.पूरे प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ना चाहिये !
4.शिक्षक के निर्देशों का पालन करना चाहिये !
5.उत्तर सुंदर अक्षरों में लिखना चाहिये !
6.चित्र हमेशा सुंदर होना चाहिये !
7.मुख्य बात के नीचे अंडरलाईन होना चाहिये !
8.नकल नहीं करना चाहिये !
9.घबराना नहीं चाहिये !
10.सबसे पहले सरल प्रश्नों के उत्तर लिखें !
11. समय सीमा का ध्यान रखना चाहिये !
12.परीक्षा कक्ष में पूरे समय बैठें !
 

ओपी पाटीदार
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर

एक टिप्पणी भेजें

If you have any idea or doubts related to science and society please share with us. Thanks for comments and viewing our blogs.

और नया पुराने